रणवीर-अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ के नाम दो और रिकॉर्ड, 12वें दिन आमिर खान और रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर्स को दी मात

Dhurandhar Box Office Records: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए माइलस्टोन छू रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो लयारी गैंग्स के बीच एक खतरनाक अंडरकवर मिशन पर जाते हैं.

मजबूत कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और दमदार परफॉर्मेंस का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 12वें दिन आमिर खान और रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया. ऐसे में आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकॉर्ड बताते हैं.

12वें दिन धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने दोपहर 4 बजे तक 10.51 करोड़ का कलेक्शन किया, और कुल कमाई 391.76 करोड़ के पार पहुंच गई. इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर ने पहले ही ‘सैयारा’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था.

आमिर खान और रजनीकांत के रिकॉर्ड तोड़े

धुरंधर ने आमिर खान की 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ का इंडियन लाइफटाइम कलेक्शन (387.38 करोड़) पार कर दिया है. इसके साथ ही रजनीकांत की ‘जेलर’ का इंडियन लाइफटाइम कलेक्शन (348.55 करोड़) भी पीछे छूट चुका है.

फिल्म की शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस और दर्शकों का उत्साह इसे इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर चुका है.

अल्लू अर्जुन ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू

अल्लू अर्जुन ने लिखा, “अभी-अभी #धुरंधर देखी. एक शानदार बनी फिल्म जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, बेहतरीन टेक्निकल पहलू और कमाल के साउंडट्रैक हैं. मेरे भाई @RanveerOfficial की जबरदस्त मौजूदगी, उन्होंने अपनी वर्सेटिलिटी से शो में जान डाल दी. #AkshayeKhanna जी का करिश्माई अंदाज और @duttsanjay जी, @ActorMadhavan गारू, @rampalarjun गारू और बाकी सभी कलाकारों की दमदार मौजूदगी. #SaraArjun की भी प्यारी मौजूदगी.”

पुष्पा 2 एक्टर आगे कहते हैं, “पूरी टीम को बधाई – सभी टेक्नीशियन, कास्ट, क्रू, #JyotiDeshpande जी, और @jiostudios. और हां… बेशक, जहाज के कप्तान, शानदार और जबरदस्त फिल्ममेकर @AdityaDharFilms गारू. आपने एक बेहतरीन फिल्ममेकर के तौर पर पूरे स्वैग के साथ कमाल कर दिया. मुझे बहुत पसंद आई! बस इसे देखिए और शो का मजा लीजिए, दोस्तों…”

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच ‘गदर 2’ एक्ट्रेस ने की अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ, बोलीं- तुम्हारी सफलता पर गर्व है

Read More at www.prabhatkhabar.com