Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी को माता सीता मंदिर बनाने के लिए ₹888 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर – ahluwalia contracts bags rs 888 crore sita janmabhoomi temple project in bihar shares in focus after big order win

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी Ahluwalia Contracts India Ltd ने मंगलवार, 16 दिसंबर को बताया कि उसे बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹888.38 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह रकम GST सहित है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौराधाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण और समग्र विकास से जुड़ा है। इसे माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है।

42 महीने में पूरा होगा काम

Ahluwalia Contracts ने बताया कि यह प्रोजेक्ट EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन मोड पर किया जाएगा। यह पूरी तरह सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स की श्रेणी में आता है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि करीब 42 महीने तय की गई है। Ahluwalia Contracts ने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑर्डर एक घरेलू सरकारी संस्था की ओर से दिया गया है।

जून में भी मिले थे नए प्रोजेक्ट

इससे पहले जून 2025 में Ahluwalia Contracts को दो बड़े घरेलू कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मिले थे। इनकी कुल वैल्यू ₹1,103.56 करोड़ थी। इनमें गुरुग्राम के सेक्टर 103 में ‘Urban Resort’ प्रोजेक्ट के तहत रेजिडेंशियल टावर्स के निर्माण का ₹821 करोड़ का ऑर्डर Whiteland Corporation Pvt Ltd से मिला था। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने में पूरा किया जाना है।

बेंगलुरु में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट 

इसके अलावा Ahluwalia Contracts को बेंगलुरु में ‘The Beacon’ नाम के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए ₹282.56 करोड़ का एक और कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह ऑर्डर Nestled Haven Estates Pvt Ltd और Maia Estates Pvt Ltd की ओर से दिया गया है।

इसमें सिविल स्ट्रक्चर और आर्किटेक्चरल फिनिशिंग का काम शामिल है और इसे 32 महीने में पूरा किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि ये दोनों प्रोजेक्ट घरेलू हैं और इनमें किसी तरह का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है।

Ahluwalia Contracts के शेयर

Ahluwalia Contracts (India) Ltd का शेयर मंगलवार को BSE पर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹962 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 3.19% का मामूली रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान स्टॉक 13.68% टूटा है। हालांकि, कंपनी ने बीते 5 साल में 267.39% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 6.44 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com