
Ola Electric Block Deal: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Ltd) के को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने मंगलवार, 16 दिसंबर को कंपनी के 2.6 करोड़ शेयर बल्क डील के जरिए बेचे। यह बिक्री कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी का करीब 0.6 प्रतिशत है।
शेयर औसतन ₹34.99 प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए। इस डील की कुल वैल्यू करीब ₹92 करोड़ रही। सितंबर 2025 तक भाविश अग्रवाल के पास Ola Electric में 30.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सितंबर तिमाही में घाटा घटा
सितंबर तिमाही में Ola Electric का नेट लॉस घटकर ₹418 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹495 करोड़ का घाटा हुआ था। हालांकि रेवेन्यू में बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह सालाना आधार पर 43.2 प्रतिशत गिरकर ₹690 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹1,214 करोड़ था।
वॉल्यूम में तेज गिरावट दिखी
ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री वॉल्यूम सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत और पिछली तिमाही के मुकाबले 19 प्रतिशत घटकर 55,000 यूनिट रह गई। वॉल्यूम में इस तेज गिरावट ने कंपनी के प्रदर्शन पर दबाव बनाए रखा।
पूरे साल का रेवेन्यू गाइडेंस घटा
Ola Electric ने पूरे वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस में भी कटौती की है। अब कंपनी को पूरे साल में ₹3,000 से ₹3,200 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है। पहले यह अनुमान ₹4,200 से ₹4,700 करोड़ के बीच रखा गया था। कंपनी ने ऑटो बिजनेस के लिए मार्जिन आउटलुक करीब 5 प्रतिशत बताया है, जो पहले भी इसी स्तर के आसपास था।
शेयर प्राइस पर दिखा असर
Ola Electric Mobility Ltd का शेयर मंगलवार को BSE पर 8.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹34.20 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 19.11% गिरा है। 6 महीने के दौरान इसमें 26.83% की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 64.67% क्रैश हो गया है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 14.44 हजार करोड़ रुपये तक आ गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com