
भारत की पौराणिक कथाएं, मंदिरों की अद्भुत नक्काशी और पवित्र ग्रंथ अविश्वसनीय तकनीकों की कहानियों से भरी पड़ी है. पौराणिक ग्रंथों में उड़ने वाले रथों से लेकर चलती फिरती मूर्तियों तक, ये सभी बातें पौराणिक मशीनें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि भारत के विचारकों और निर्माताओं को तकनीक का ज्ञान हमारी सोच से कई गुना ज्यादा रहा होगा. कुछ लोग इसे मिथक मानते हैं, जबकि कुछ इसे इतिहास की विलुप्त हो चुकी वास्तविक आविष्कारों से तुलना करेगा.

प्राचीन ग्रथों में दृष्टि यंत्रों का जिक्र देखने को मिलता है, जो तारों का अध्ययन करने के साथ मंदिरों में प्रकाश दर्शाने के लिए भी इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष लेंस या दर्पण का काम करता थे.
Published at : 16 Dec 2025 05:20 PM (IST)
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com