Shakti Pumps Shares: सोलर कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 4 दिन में 45% उछला भाव, ये हैं बड़ी वजहें – why shakti pumps shares are soaring rallies 45 percent in four days key reasons explained

Shakti Pumps Shares: शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में लगातार चार दिनों से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 16 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक बढ़कर 796.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर करीब 45 फीसदी तक उछल चुके हैं। यह तेज उछाल ऐसे समय में आया है, जब इससे पहले इसके शेयरों में लंबी गिरावट देखी गई थी।

1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच शक्ति पंप्स के शेयर लगातार आठ कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए थे। 10 दिसंबर को इसके शेयरों का भाव 548.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया 52-वीक लो था। हालांकि इस रिकॉर्ड लो को छूने के बाद इस शेयर ने शानदार रिकवरी की है।

क्यों चढ़ रहे शक्ति पंप्स के शेयर?

कंपनी के मुताबिक, इस ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 443.78 करोड़ रुपये है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। यह ऑर्डर 60 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है। इसके तहत शक्ति पंप्स को सोलर पंप सिस्टम का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का पूरा काम करना होगा।

इसके बाद 12 दिसंबर को कंपनी ने एक और बड़ी जानकारी दी। शक्ति पंप्स ने बताया कि झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (JREDA) से उसे 1,200 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह प्रोजेक्ट भी पीएम-कुसुम योजना के कंपोनेंट-बी के तहत झारखंड के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा। इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 23.98 करोड़ रुपये बताई गई है, जिसमें जीएसटी शामिल है।

इसी दिन जारी एक अन्य एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया कि उसे मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से 2,033 सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भी पीएम-कुसुम योजना के कंपोनेंट-बी के तहत मध्य प्रदेश में लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू करीब 71.25 करोड़ रुपये है, जिसमें जीएसटी शामिल है।

लगातार मिल रहे इन बड़े सरकारी ऑर्डर्स ने कंपनी की ऑर्डर बुक और भविष्य की कमाई को लेकर निवेशकों में भरोसा बढ़ाया है, जिसका असर सीधे इसके शेयरों पर देखने को मिला।

शक्ति पंप्स के शेयरों का प्रदर्शन

शक्ति पंप्स के शेयर पिछले एक हफ्ते में करीब 37 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। हालांकि पिछले एक महीने में यह स्टॉक लगभग 8 फीसदी टूट चुका है। वहीं साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 30 फीसदी तक गिर चुका है। हालांकि इसके बावजूद कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 1,035 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया था।

इस साल जनवरी में शक्ति पंप्स का शेयर 1,387 रुपये के 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इसमें तेज बिकवाली देखने को मिली और दिसंबर की शुरुआत में यह 60 फीसदी से ज्यादा टूटकर 548.45 रुपये के स्तर तक आ गया। हालिया रिकवरी के बावजूद स्टॉक अभी भी अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 43 फीसदी नीचे है। इतना ही नहीं, यह अपने ऑल-टाइम हाई 5,124.80 रुपये प्रति शेयर से भी करीब 85 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है, जो उसने अक्टूबर 2024 में छुआ था।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com