
Trading Ideas: FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट से बाजार में दबाव देखने को मिला। वीकली एक्सपायरी के दिए निफ्टी 100 प्वाइंट फिसला है। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, RIL और इंफोसिस ने प्रेशर, बनाया। बैंक निफ्टी भी 350 प्वॉइंट नीचे आया। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिला। इधर रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला है। लगातार चार दिनों से चल रहे मेटल शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर हुआ। साथ ही कैपिटल मार्केट, डिफेंस, IT और PSU बैंकों में भी बिकवाली हावी हुए। लेकिन चुनिंदा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में रौनक देखने को मिली। PM मोदी के जॉर्डन दौरे से फर्टिलाइजर शेयर जोश में नजर आ रहा है। जॉर्डन से PHOSPHORIC ACID और DAP जैसे कच्चे माल की सप्लाई को लेकर समझौते की उम्मीद है। FACT, चंबल और RCF 3 से 6 परसेंट तक भागे है। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।
प्रकाश गाबा की पसंद
COFORGE – प्रकाश गाबा COFORGE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1925 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
FEDERAL BANK- मानस जयसवाल FEDERAL BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 262.50रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 270 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
रचना वैद्य की पंसद
ALKEM LAB(FUT)- रचना वैद्य ALKEM LAB के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5660 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5570 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सोमिल मेहता की पसंद
SBI LIFE-सोमिल मेहता SBI LIFE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1990 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2125 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
UPL- आशीष बहेती UPL शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 780-800रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
MARICO (FUT)- राजेश सातपुते MARICO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 732 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 755-760 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com