Stock Market Today: निचले स्तर से संभला शेयर बजार, सेंसेक्स 54 अंक टूटा; निवेशकों ने ₹66,000 करोड़ कमाए – stock market today sensex nifty recover from lows to end flat investors gain rs 66000 crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 15 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी थम गई। बीएसई सेंसेक्स 54.30 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 85,213 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.65 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 26,027 के स्तर पर बंद हुआ।

चुनिंदा सेक्टर्स में वैल्यू बाइंग और अमेरिका बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शेयर मार्केट के सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी FMCG, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 72 अंक बढ़कर 60,213 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दूसरी ओर टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में तगड़ी गिरावट भी देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹66,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 470.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 470.29 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 66,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 66,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 1.37 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद ट्रेंट (Trent), एचसीएल टेक (HCL Tech), इंफोसिस (Infosys) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 0.53 फीसदी से लेकर 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और टाइटन (Titan) के शेयरों में 0.64 फीसदी से लेकर 0.89 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,356 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,449 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,239 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,031 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 179 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 132 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 150 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com