मल्टीबैगर शेयर पहचानने का ‘रामदेव’ फार्मूला – what has mofsl chairman raamdeo agrawal suggested making multibagger returns in stock market watch video to know

मार्केट्स

शेयर मार्केट से मोटी कमाई का सपना हर निवेशक देखता है। जिस निवेशक को कोई मल्टीबैगर शेयर मिल जाता है, उसका काम आसान हो जाता है। मल्टीबैगर शेयर का मतलब ऐसे स्टॉक से है, जो कुछ ही सालों में इनवेस्टर के पैसे को कई गुना बढ़ा देते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्ट हजारों शेयरों में से मल्टीबैगर स्टॉक को पहचानना इतना आसान काम नहीं हैं। दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल के पास मल्टीबैगर स्टॉक को पहचानने का गजब का हुनर है। उन्होंने कई मल्टीबैगर शेयरों से काफी पैसा बनाया है। उनकी गिनती आज शेयर बाजार के सबसे दिग्गज निवेशकों में होती है। गिनती शेयर बाजार के सबसे दिग्गज निवेशकों में होती है

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रामदेव अग्रवाल ने, मल्टीबैगर शेयर पहचाने की अपने इस हुनर के बारे में बताया। आज के इस वीडियो में हम इसी बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि क्या है मल्टीबैगर शेयर पहचनाने का ‘रामदेव’ फार्मूला?

Read More at hindi.moneycontrol.com