Dividend Stocks: हाउसिंग सेक्टर की कंपनी दे रही डिविडेंड, MD-CEO की दोबारा नियुक्ति को भी मंजूरी – dividend stocks can fin homes announces rs 7 interim dividend and approves md ceo reappointment

Dividend Stocks: हाउसिंग सेक्टर की Can Fin Homes Ltd ने सोमवार, 15 दिसंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹7 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू पर 350 प्रतिशत के बराबर है।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख

Can Fin Homes ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2025 तय की गई है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, डिविडेंड की रकम घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर, यानी 13 जनवरी 2026 या उससे पहले पात्र शेयरधारकों के खातों में जमा कर दी जाएगी।

MD-CEO की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी

डिविडेंड के अलावा, बोर्ड ने सुरेश श्रीनिवासन अय्यर को दोबारा मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त करने को भी मंजूरी दी है। यह पुनर्नियुक्ति 18 मार्च 2026 से अगले दो साल के लिए होगी और यह फैसला नॉमिनेशन, रिम्यूनरेशन और HR कमेटी की सिफारिश पर लिया गया है।

RBI की मंजूरी का इंतजार

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, अय्यर की दोबारा नियुक्ति RBI की पूर्व मंजूरी के अधीन होगी। Can Fin Homes ने बताया कि इसके लिए जरूरी आवेदन RBI के Pravaah पोर्टल के जरिए पहले ही जमा कर दिया गया है और अब मंजूरी का इंतजार है। RBI से क्लियरेंस मिलने के बाद शेयरधारकों की मंजूरी भी ली जाएगी।

Can Fin Homes ने यह भी साफ किया है कि सुरेश श्रीनिवासन अय्यर पर SEBI या किसी अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं है। वे डायरेक्टर या मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालने के लिए पूरी तरह पात्र हैं।

Can Fin Homes के शेयरों का हाल

Can Fin Homes Ltd के शेयर में NSE पर 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ ₹915 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 17.35% चढ़ा है। वहीं, इस साल कंपनी यानी 2025 में अब तक स्टॉक ने 25.28% का रिटर्न दिया है। Can Fin Homes का मार्केट कैप ₹12.18 हजार करोड़ है।

Can Fin Homes का बिजनेस क्या है

Can Fin Homes Ltd एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। यह मुख्य रूप से होम लोन, होम एक्सटेंशन, होम इम्प्रूवमेंट और नॉन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी लोन उपलब्ध कराती है।

कंपनी का फोकस सैलरीड और मिडल इनकम सेगमेंट पर है और इसकी मौजूदगी देशभर के कई राज्यों में फैले ब्रांच नेटवर्क के जरिए है। Can Fin Homes, Canara Bank की सहयोगी कंपनी है और रिटेल हाउसिंग फाइनेंस को इसका मुख्य बिजनेस माना जाता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com