रितेश पांडे का इमोशनल सॉन्ग ‘पियवा से पहिले हमार रहलू’ इंटरनेट पर फिर छाया, पार किए 365 मिलियन व्यूज

Piyawa Se Pahile Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर रितेश पांडे ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. उनकी दमदार आवाज और इमोशनल गानों ने उन्हें युवाओं से लेकर हर वर्ग के दर्शकों का फेवरेट बना दिया है. रितेश पांडे के गाने अक्सर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचाते नजर आते हैं.

इसी बीच उनका एक पुराना सुपरहिट गाना ‘पियवा से पहिले हमार रहलू’ एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. करियर के शुरुआती दौर में गाया गया यह गाना रिलीज होते ही बंपर हिट साबित हुआ था और अब सालों बाद भी इसकी लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में आइए अब इसकी खासियत और व्यूज बताते हैं.

‘पियवा से पहिले हमार रहलू’ गाने की टीम और व्यूज

यह गाना 9 सितंबर 2017 को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 365 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का सबूत है. गाने में रितेश पांडे के साथ खुशबू तिवारी की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने कंपोज किया है. म्यूजिक डायरेक्शन आशीष वर्मा और वीडियो डायरेक्शन आशीष यादव ने संभाला है. वहीं, गाने को खूबसूरत अंदाज में सजाने का काम कोरियोग्राफर सुनील रॉक ने किया है.

हालांकि गाने के बोल द्विअर्थी हैं, लेकिन इसकी मधुर धुन और भावुक गायकी ने इसे लोगों की जुबां पर चढ़ा दिया. यही वजह है कि यह गाना आज भी शादी-ब्याह और खास मौकों पर बजता नजर आता है.

गाने की कहानी और इमोशनल कनेक्शन

गाने की कहानी एक अधूरे प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें रितेश पांडे की ऑन-स्क्रीन प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाती है. जब रितेश उसे याद कर कॉल करते हैं, तो वह अपनी नई जिंदगी में व्यस्त रहती है. इसी दर्द में डूबकर रितेश कहते हैं कि वह अपने पिया यानी पति से पहले उनकी थी.

रितेश पांडे की दर्दभरी आवाज और गाने में छुपी तड़प हर उस इंसान से जुड़ जाती है, जिसका प्यार अधूरा रह जाता है. यही इमोशनल टच इस गाने को सालों बाद भी खास बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ शिल्पी राज का ‘हिमालय के चोटी’, मनीषा यादव की ग्लैमरस अदाओं ने बढ़ाया गाने का क्रेज

Read More at www.prabhatkhabar.com