
Market Outlook: अब नया साल ज्यादा दूर नहीं हैं। इस साल बाजार ने US ट्रेड डील, FIIs की बिकवाली जैसी चुनौतियों का सामना बखूबी किया। सवाल ये है कि नए साल में क्या बाजार की चुनौतियां खत्म होंगी। क्या FIIs फिर बाजार में लौटेंगे और बाजार नया हाई लगाएगा। साल 2026 के मार्केट आउटलुक और कमाई की थीम पर कैसी रहेगी इस पर बात करते हुए DRCHOKSEY FINSERV के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी ने कहा 2026 का साल नई उम्मीदों के साथ होने जा रहा है। इस साल टेक्नोलॉजी में इनोवेशन करने वाली कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।
उन्होंने आगे कहा कि कैपिटल मार्केट में ओवरऑल ग्रोथ बनी रहेगा। 2025 में इस सेक्टर ने अच्छी तेजी दिखाई है जो आगे भी बरकरार रह सकती है। 2026 में कैपिटल मार्केट कंपनियों ग्रोथ के साथ जुड़ी रहेगी। भले इस सेक्टर में वैल्यूएशन को एक्सपाशन ना मिले लेकिन ग्रोथ के साथ वैल्यू जरुर बढ़ेगी।
मेटल कमोडिटी सेगमेंट में बुलिश नजरिया
कमोडिटी स्पेस पर बात करते हुए देवेन चोकसी ने कहा कि जिस तरह से डेटा प्रोसेसिंग का काम बढ़ रहा है उससे जुड़े बिजनेस अच्छा करेंगे। जैसे कॉपर का बिजनेस। कॉपर में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। चुनिंदा कमोडिटी के लिए आगे का रास्ता काफी साफ नजर आ रही है। मेटल कमोडिटी सेगमेंट में बुलिश नजरिया बना है। मेटल सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए वैल्यू पर करें फोकस
उनका मानना है कि पोर्टफोलियों में सस्टेनेबल (टिकाऊ) ग्रोथ के लिए बाजार में मोमेंटम के बजाए वैल्यू पर फोकस करना बेहतर होगा। सस्टेनेबल ग्रोथ एचयूएल, आईटी, बैंक शेयर में मिलेगी। मेरा मानना है कि किसी एक सेक्टर पर फोकस ना करके शेयरों पर फोकस करें। रियल एस्टेट में अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है रियल्टी शेयरों को लेकर हमें काफी उम्मीदें है।
EMS सेगमेंट पर ग्रोथ कायम रहने की उम्मीद
EMS सेगमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंबर, ड़िक्शन जैसे शेयरो में करेक्शन जरुर आई है> लेकिन इनके ग्रोथ में आगे तेजी दिखाई दे सकती है। कंपनियों के अंदर वैल्यूएशन को लेकर थोड़ा कंसर्न जरुर बना है लेकिन यह सेगमेंट ग्रोथ कायम रहने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com