
ONGC share news : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन का स्टॉक 15 दिसंबर को 3% गिरकर सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया और यह निफ्टी का टॉप लूज़र रहा। एक्सिस कैपिटल ने इस सरकारी कंपनी के घटते तेल उत्पादन और तेल की कीमतों के कमजोर आउटलुक के कारण शेयरों पर “सेल” रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसका भी असर आज इस शेयर पर देखने को मिला है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने स्टॉक के लिए 205 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 12 फीसदी तक की गिरावट का संकेत देता है।
यह मई के बाद ONGC के लिए पहली “सेल” रेटिंग है और HSBC द्वारा 200 रुपये का प्राइस टारगेट तय करने के बाद एक्सिस कैपिटल का प्राइस टारगेट सबसे कम है। एक्सिस कैपिटल का कहना है कि आगे ONGC के प्रोडक्शन में गिरावट आ सकती है। इसका गिरावट का कारण कंपनी के पुराने हो रहे फील्ड्स हैं। ब्रोकरेज का ये भी कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों का आउटलुक कमजोर बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड की कीमत FY26-27 में $66-$65 प्रति बैरल रहने का अनुमान है, जिससे ONGC के मार्जिन पर दबाव पड़ेगा।
15 दिसंबर को दोपहर 2 :00 बजे के आसपास NSE पर ONGC के शेयर 2 फीसदी गिरकर 233 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। इस शेयर में आज लगातार चौथे सेशन में गिरावट जारी रही और यह निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरने वाला शेयर रहा। सोमवार को अब तक NSE पर कंपनी के 85 लाख से ज़्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई है, जो शुक्रवार को ट्रेड हुए शेयरों से लगभग दोगुने से भी ज़्यादा है। 2025 में अब तक यह स्टॉक 3 फीसदी गिरा है।
सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। अमेरिका-वेनेजुएला के बढ़ते तनाव से सप्लाई में रुकाव डर पैदा हो गया है। हालांकि कि ओवरसप्लाई की चिंताओं और रूस-यूक्रेन के संभावित शांति समझौते की उम्मीद से तेजी सीमित रही है।
इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में ONGC के नेट प्रॉफिट में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने 9,848 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट कमाया है। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 8,024.23 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। दूसरी तिमाही में ONGC का रेवेन्यू पिछली तिमाही के मुकाबले 3.2 फीसदी बढ़कर 33,031 करोड़ रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com