OUTLOOK 2026: दिनशॉ ईरानी का निवेश मंत्र, 2026 निवेशकों को बनाएगा रईस – outlook 2026 dinshaw iranis investment mantra will make investors rich in 2026

OUTLOOK 2026 : ये साल अब खत्म होने को है। बाजार अब नए साल की तैयारी कर रहा है। यहां हम नए साल में कमाई की थीम पर चर्चा करेंगे। 2026 की जबरदस्त थीम और शेयर पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि 2025 की तुलना में 2026 अच्छा रहेहा। 2025 अब तक सारी बुरी खबरों को पचा चुका है। खराब खबरों को बाजार ने अच्छे से हैंडल किया है। 2026 बाजार के लिए इस साल से बेहतर होगा। 2026 में मिड और स्मॉलकैप में अच्छा रिटर्न संभव है। कंजम्प्शन में तेजी से प्राइवेट बैंकों को फायदा होगा। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी तरफ से हॉस्पिटल स्पेस में नए शेयर में एंट्री ली गई है।

तमाम सारी दिक्कतों के बावजूद बाजार में घरेलू निवेशकों का पार्टिसिपेशन भरपूर रहा। विदेशी निवेशक भी निकल तो रहे थे लेकिन इनकी तरफ से कोई जोर की सेलिंग नहीं दिखी। बाजार लगभग सारी बुरी खबरें पचा चुका है। ऐसे में लग रहा है कि 2026 तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा।

छोटे-मझोले शेयर लार्ज कैप की तुलना करेंगे बेहतर प्रदर्शन

स्मॉल और मिडकैप पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि इनकी गिरावट काफी हद तक जायज थी, क्योंकि तिमाही आधार पर इनकी ही अर्निंग्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन सितंबर तिमाही से इनकी अर्निंग्स में सुधार देखने को मिल रहा है। सितंबर तिमाही में मिडकैप्स की अर्निंग्स में 25 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। स्मॉलकैप्स की अर्निंग्स ग्रोथ भी 35 फीसदी के आसपास थी। ऐसे में अब अगले साल मिड और स्मॉल कैप में हमें तेजी आती नजर आ सकती है। 2026 में इनका प्रदर्शन लार्जकैप की तुलना में ज्यादा बेहतर रह सकता है।

प्राइवेट बैंकों को खपत में बढ़त का मिलेगा फायदा

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि प्राइवेट बैंकों को खपत में बढ़त का का फायदा मिलेगा। सरकार ने खपत को बढ़ाने के लिए काफी कदम उठाए हैं। आगे इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा। उनका ये भी कहना है कि इस समय हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर और हॉस्पिटल शेयरों में आई गिरावट एंट्री का अच्छा मौका दे रही है। दिनशॉ ईरानी ने यह भी बताया कि EMS स्पेस से उनके पोर्टफोलियो में सिर्फ एक ही स्टॉक है, वो है SYRMA SGS Tech। इस स्टॉक में उन्होंने करेक्शन में और पोजीशन जोड़ी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com