Smallcap stocks: पिछले हफ्ते इन 25 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने किया कमाल, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बावजूद दिया 26% तक रिटर्न – smallcap stocks that outperformed market with up to 26 percent gains despite weekly decline in sensex and nifty

Smallcap stocks: पिछले हफ्ते मुख्य इंडेक्स यानी सेंसेक्स और निफ्टी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप भी कमजोर रहे। दोनों में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह लगातार दूसरा हफ्ता रहा जब बाजार दबाव में बंद हुआ। कमजोरी के तीन मुख्य कारण रहे- FII की लगातार बिकवाली, रुपये की गिरावट और अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता।

इस दौरान BSE Sensex 444.71 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 85,267.66 पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 139.5 अंक या 0.53 प्रतिशत फिसलकर 26,046.95 के स्तर पर आ गया। FII ने पिछले हफ्ते ₹9,201.89 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं DII ने ₹20,184.70 करोड़ की मजबूत खरीदारी की।

Geojit Investments के विनोद नायर का कहना है कि हफ्ते की शुरुआत कमजोर सेंटीमेंट के साथ हुई। FII आउटफ्लो, रुपये की कमजोरी, और भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक्स को लेकर अनिश्चितता ने जोखिम बढ़ाया। जापान में बढ़ती बॉन्ड यील्ड और बैंक ऑफ जापान के संभावित रेट हाइक के संकेतों ने ग्लोबल मार्केट को और सतर्क बना दिया।

स्मॉल-कैप में तेज उतार-चढ़ाव

BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत फिसला। कई कंपनियों में 12-23 प्रतिशत की भारी गिरावट दिखी। जैसे कि Refex Industries, Kothari Industrial Corporation, Hubtown, Bliss GVS Pharma, Jagatjit Industries, Websol Energy, Fino Payments Bank, Deccan Gold Mines, और Reliance Infrastructure।

दूसरी तरफ Fermenta Biotech, Rolex Rings, PRAVEG, Dredging Corporation India और कुछ अन्य कंपनियां 16-26 प्रतिशत तक चढ़ीं।

BSE स्मॉल-कैप के टॉप गेनर्स (5-12 दिसंबर)

आगे बाजार का मूड कैसा रहेगा?

मार्केट का झुकाव पॉजिटिव रह सकता है, लेकिन यह कुछ अहम फैक्टर्स पर निर्भर करेगा- रुपये की स्थिरता, FII फ्लो का रुझान, और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर स्पष्टता। इसके साथ ही वैश्विक संकेत- BoJ, ECB और BoE की नीतियां भी बाजार की दिशा तय करेंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com