
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का स्टॉक, स्प्लिट होने वाला है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा 4 नवंबर को हुई थी।
रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, उनके स्टॉक स्प्लिट होंगे।
Nuvama Wealth Management सितंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इससे पहले 11 नवंबर 2025 को कंपनी के 70 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट थी।
शेयर शुक्रवार, 12 दिसंबर को BSE पर 7351.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 26700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 54.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 साल में कीमत 125 प्रतिशत उछली है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8510 रुपये और निचला स्तर 4567.80 रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 9100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा भाव से लगभग 24 प्रतिशत ज्यादा है।
Nuvama Wealth Management का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 187.73 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 46.35 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 1354.38 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 597.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Read More at hindi.moneycontrol.com