Stocks to Watch: सोमवार 15 दिसंबर को इन 7 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है कमाई का मौका – stocks to watch indigo kec international bel among these 7 stocks will be in focus on monday

Stocks to Watch: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव भरे कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी में पूरे सप्ताह के दौरान 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, आखिरी दो कारोबारी सत्रों में आई रिकवरी ने नुकसान को काफी हद तक सीमित कर दिया। अब निवेशकों की नजर सोमवार, 15 दिसंबर को खुलने वाले बाजार पर टिकी है, जहां कुछ खास शेयरों में कॉरपोरेट अपडेट्स और सेक्टर से जुड़ी खबरों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है।

1. इंटरग्लोब एविएशन (Indigo)

इंडिगो ने ऑपरेशनल स्टेबिलिटी में मजबूती से वापसी की पुष्टि की है और घोषणा की है कि वह आज 2,050 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट करने के लिए तैयार है।यह लगातार दूसरा दिन है, जब इंडिगो की उड़ानों की संख्या 2,000 के आंकड़े से ऊपर रही है। एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में कहा कि सरकारी निर्देशों के तहत संशोधित शेड्यूल के बाद सभी 138 ऑपरेशनल डेस्टिनेशंस को सफलतापूर्वक जोड़ा गया है और ऑन-टाइम परफॉर्मेंस भी सामान्य स्तर पर लौट आई है।

2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भी सोमवार को फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंजों को बताया कि उसे 776 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। यह नया ऑर्डर इनफ्लो कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक को और सहारा देता है और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में उसकी स्थिति को मजबूत करता है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

3. विप्रो (Wipro)

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयरों में भी हलचल संभव है। कंपनी ने गूगल क्लाउड के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने का ऐलान किया है। इसके तहत विप्रो ने अपनी ग्लोबल ऑपरेशंस में Gemini Enterprise को अपनाया है। कंपनी ‘क्लाइंट जीरो’ अप्रोच के तहत पहले अपने ही सिस्टम में एआई सॉल्यूशंस को टेस्ट और वैलिडेट करेगी, जिसके बाद इन्हें ग्राहकों को पेश किया जाएगा। यह कदम विप्रो की AI रणनीति को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

4. केईसी इंटरनेशनल (KEC International)

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी KEC इंटरनेशनल के शेयर भी निवेशकों की रडार पर रहेंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे 1,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो उसके सिविल और ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन यानी T&D बिजनेस से जुड़े हैं। यह ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर पाइपलाइन को मजबूत करता है और आने वाले क्वार्टर में रेवेन्यू विजिबिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है।

5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के शेयरों पर भी सोमवार को नजर रहेगी। बैंक ने अपनी लेंडिंग रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 7.90 प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले से मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता होगा, जिसका असर बैंक के लोन ग्रोथ और मार्जिन्स पर देखने को मिल सकता है।

6. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddys Laboratories)

फार्मा सेक्टर से डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर भी चर्चा में रह सकते हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि अमेरिकी नियामक USFDA ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित उसके फॉर्मुलेशन प्लांट में GMP और प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन के बाद फॉर्म 483 जारी किया है, जिसमें पांच ऑब्जर्वेशन दर्ज किए गए हैं। ऐसे मामलों में निवेशक आमतौर पर सतर्क रुख अपनाते हैं, जिससे शेयर पर दबाव भी दिख सकता है।

7. यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स (United Drilling Tools)

इसके अलावा यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रह सकती है। कंपनी ने नाइजीरिया की Weafri Well Services Company से करीब 3.27 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को तीन महीने की तय समयसीमा में वायरलाइन विंच और पावर पैक की सप्लाई करनी है। यह ऑर्डर कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में आएगी तेज गिरावट, निफ्टी जाएगा 29,000 के पार: Bofa का बड़ा अनुमान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com