Stock Market Holidays in 2026: अगले साल शनिवार-रविवार के अलावा 15 और दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट – stock market holidays in 2026 nse to remain shut for 15 days next year besides saturdays and sundays check holiday list

साल 2026 में शेयर बाजार शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा 15 दिन और बंद रहेंगे। NSE ने 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडेज की लिस्ट जारी कर दी है। घरेलू शेयर बाजारों में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। लेकिन साथ ही कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी ट्रेडिंग बंद रहती है। छुट्टियों को लेकर BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर अपडेट मौजूद रहता है। साल 2026 में NSE पर शनिवार, रविवार के अलावा किस-किस दिन ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा, आइए जानते हैं…

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस

3 मार्च: होली

26 मार्च: श्री राम नवमी

3 अप्रैल: गुड फ्राइडे

14 अप्रैल: डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती

1 मई: महाराष्ट्र दिवस

28 मई: बकरीद

26 जून: मुहर्रम

14 सितंबर: गणेश चतुर्थी

2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती

20 अक्टूबर: दशहरा

10 नवंबर: दिवाली-बलिप्रतिपदा

24 नवंबर: प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव

25 दिसंबर: क्रिसमस

2026 में शनिवार/रविवार को पड़ रही छुट्टियां

15 फरवरी: महाशिवरात्रि

21 मार्च: ईद-उल-फितर (रमजान ईद)

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

8 नवंबर: दिवाली लक्ष्मी पूजन

NSE ने बयान में कहा है कि दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार, 8 नवंबर 2026 को होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाद में बताया जाएगा।

बाकी बचे दिसंबर में शेयर बाजार की छुट्टी

पब्लिक हॉलिडे वाली छुट्टी 25 दिसंबर को है। क्रिसमस के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। BSE में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। NSE में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा 14 दिसंबर को रविवार, 20 दिसंबर को शनिवार, 21 दिसंबर को रविवार, 27 दिसंबर को शनिवार और 28 दिसंबर को रविवार के चलते मार्केट बंद रहेगा।

Read More at hindi.moneycontrol.com