‘इतने हमले करूंगा छिपने की जगह नहीं मिलेगी’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया वेनेजुएला पर लैंड स्ट्राइक करने का ऐलान

US Military Activity in Venezuela: लैटिन अमेरिका में नया युद्ध छिड़ने जा रहा है, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति वेनेजुएला के खिलाफ लैंड स्ट्राइक करने का ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर बताया कि वेनेजुएला के तानाशाह मादुरो के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है. अमेरिका की सेना अब वेनेजुएला में घुसकर जमीनी हमले करेगी. नशा तस्करी करने वालों का खात्मा और गिरफ्तारियां करेगी.

मादुरो को बताया नार्को ट्रैफिकिंग चीफ

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव मुख्य रूप से वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की सरकार को हटाने, ड्रग स्मगलिंग, तेल प्रतिबंधों और चुनाव में चोरी के विवादों पर केंद्रित है. ट्रंप सरकार ने मादुरो को नार्को ट्रैफिकिंग का प्रमुख बताया है और मादुरो सरकार का पतन करने के लिए ही घेराबंदी की हुई है. इसके लिए वेनेजुएला के समुद्र में अमेरिकी नौसेना तैनात है. आसमान में सेना के जहाज मंडरा रहे हैं और तेल टैंकरों को जब्त किया जा रहा है.

ड्रग स्मगलिंग नेटवर्क का खात्मा मकसद

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला से अमेरिका में नशे की तस्करी की जा रही है, जिस वजह से अमेरिका के लोग नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. इसलिए वे वेनेजुएला पर हमला करके वहां फैले ड्रग स्मगलिंग के नेटवर्क को खत्म करना चाहते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो इंटरनेशनल मीडिया में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को नार्को टेररिस्ट बता चुके हैं, वहीं मादुरो का कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला पर कब्जा करना चाहता है.

—विज्ञापन—

तेल भंडार लूटने की साजिश का आरोप

मादुरो का कहना है कि अमेरिका की नजर वेनेजुएला के तेल भंडार पर भी है, क्योंकि वेनेजुएला में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है, जिसे लूटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ड्रग स्मगलिंग के नेटवर्क को खत्म करने का बहाना बना रहे हैं. तेल भंडार लूटने के लिए ही उन्हें तानाशाह कहते हैं और उनकी हत्या कराना चाहते हैं, सत्ता से हटाना चाहते हैं. इस मामले में यूरोप भी अमेरिका का समर्थक है, वहीं वेनेजुएला को रूस, चीन और ईरान का समर्थन मिला है.

वेनेजुएला पर हमले की कैसी है तैयारी?

बता दें कि अमेरिका ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की घेराबंदी के लिए नौसेना तैनात की हुई है. नौसेना का USS गेराल्ड R. फोर्ड एयरक्राफ्ट 15000 सैनिकों के साथ वेनेजुएला को घेरे हुए हैं और वेनेजुएला के तेल टैंकरों को जब्त कर रहा है. सितंबर महीने में अमेरिकी नौसेना ने वेनेजुएला की नावों पर यह कहते हुए एयर स्ट्राइक की थी कि उनमें नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है और ये अमेरिका जा रही हैं. इस एयरस्ट्राइक में 80 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

मादुरो को सत्ता छोड़ने का अल्टीमेटम

ट्रंप सरकार ने वेनेजुएला के ट्रेन डे अरागुआ गैंग और कार्टेल डे लोस सोलेस को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है. मादुरो को सत्ता छोड़ने का अल्टीमेटम दिया हुआ है. मादुरो परिवार और उसके बिजनेस पार्टनर की शिपिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. गत 10 दिसंबर को वेनेजुएला के समुद्र तट के पास एक टैंकर को जब्त किया था, जिसमें 1.8 मिलियन बैरल तेल है, जिसे जब्त भी कर लिया गया है, जबकि मादुरो ने तेल टैंकर की जब्ती को समुद्री डकैती बताया है.

Read More at hindi.news24online.com