Dividend Stock: Indian Oil हर शेयर पर देगी ₹5 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी तय – indian oil corporation to give rs 5 per share interim dividend for fy26 record date is on december 18 check share performance should you buy

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2026 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मिलने वाला है। प्रपोजल पर कंपनी के बोर्ड ने 12 दिसंबर को मुहर लगाई।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड का पेमेंट पात्र शेयरहोल्डर्स को 11 जनवरी 2026 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 दिसंबर 2025 तय की गई है।

रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी जुलाई 1996 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

12 दिसंबर को शेयर BSE पर 1.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 163.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 3 महीनों में 15 प्रतिशत चढ़ा है।

Indian Oil में सितंबर 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,02,992.34 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7,610.45 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,45,512.61 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 12,961.57 करोड़ रुपये रहा।

अक्टूबर महीने में इंडियन ऑयल के शेयर पर एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ
190 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। मोतीलाल ओसवाल ने ‘होल्ड’ रेटिंग के साथ 152 रुपये का टारगेट दिया था।

Read More at hindi.moneycontrol.com