भारत के 50% टैरिफ पर बड़ा अपडेट, US सीनेट के 3 सदस्यों का प्रस्ताव, बोले- खत्म करो टैक्स, मजबूत होंगे संबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ खत्म हो सकता है. इसके लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने एक प्रस्ताव पेश किया है. राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा घोषित नेशनल इमरजेंसी को खत्म करने के उद्देश्य से भी यह प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसके तहत भारत से आयात पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को अवैध और अमेरिका के श्रमिकों, उपभोक्ताओं और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए हानिकारक बताया है.

यह भी पढ़ें: ‘भीख’ के बदले IMF ने पाकिस्तान पर थोंपी 64 शर्तें, उधार की जिंदगी जी रहा PAK पूरा कर पाएगा इन्हें?

—विज्ञापन—

नॉर्थ कैरोलिना की अर्थव्यवस्था भारत पर निर्भर

बता दें कि प्रस्ताव डेबोरा रॉस, मार्क वेसी और राजा कृष्णमूर्ति ने पेश किया है, जिसमें भारत पर लगे अतिरिक्ति 25 प्रतिशत टैरिफ को खत्म करने की मांग की गई है. कांग्रेस वुमन डेबोरा रॉस कहती हैं कि व्यापार, निवेश और भारतीय अमेरिकी समुदाय के कारण नॉर्थ कैरोलिना की अर्थव्यवस्था भारत पर निर्भर करती है. भारतीय कंपनियों ने राज्य में एक अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया हुआ है, जिससे हजारों नौकरियां पैदा हुई हैं. वहीं सालाना कई मिलियन डॉलर का सामान भारत को निर्यात किया जाता है.

टैरिफ खत्म होने से मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

कांग्रेसी मार्क वेसी ने कहा कि भारत अमेरिका का सांस्कृतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है, लेकिन टैरिफ इन संबंधों को खराब करने पर तुला है. टैरिफ नुकसानदायक हैं और सप्लाई चेन को बाधित करते हैं. अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिन्हें भारतीय निवेश के कारण रोजगार मिला हुआ है. वहीं टैरिफ से अमेरिका के उपभोक्ताओं के लिए लागत बढ़ती है, जिससे उनकी जेब पर बोझ बढ़ता है. टैरिफ खत्म होने से अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को मजबूती मिलेगी.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: शहबाज शरीफ की फिर हुई भयंकर बेइज्जती, पुतिन ने कराया 40 मिनट इंतजार, सब्र टूटा, जबरन घुसे

भारत के साथ संबंध मजबूत बनाने की कोशिश

बता दें कि कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों द्वारा दिया गया प्रस्ताव भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को फिर से स्थापित करके मजबूत बनाने के प्रयास का हिस्सा है. अक्टूबर महीने में भी रॉस, वीसे और कृष्णमूर्ति ने कांग्रेसी रो खन्ना और कांग्रेस के 19 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रपति ट्रंप से आग्रह किया था कि वे अपनी टैरिफ नीतियों को पलट दें और भारत के साथ संबंधों को मेंटेन करें. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के आयात पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. कुछ दिन बाद रूस से तेल व्यापार के कारण इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी. अब भारत को अमेरिका को 50 प्रतिशत टैरिफ देना पड़ता है.

Read More at hindi.news24online.com