Share Market Today: सेंसेक्स 450 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों ने ₹3.5 लाख करोड़ कमाए – share market today sensex jumps 450 points for 2nd straight day investors gain rs 3 5 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 449.52 अंक या 0.53 परसेंट बढ़कर 85,267.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 148.40 अंक या 0.57 परसेंट बढ़कर 26,046.95 पर बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और मोदी-ट्रंप के बीच बातचीत से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में कटौती से भी सेंटीमेंट बेहतर हुआ। इंडिया VIX भी आज कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी तक गिर गया।

शेयर बााजर में आज की तेजी चौतरफा रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। निवेशकों की नजरें अब महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हैं, जिसके आज शाम आने की उम्मीद है।

आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में दिखी। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.63% उछल गया। इसके अलावा निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल और गैस इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल दिखी। निफ्टी बैंक 0.30% बढ़कर 59,389.95 पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.61 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 470.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 466.64 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.61 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 3.34 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 1.51 फीसदी से लेकर 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), आईटीसी (ITC), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और पावरग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.36 फीसदी से लेकर 0.69 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,356 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,356 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,593 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,593 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 170 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 95 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 96 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com