
Stocks in Focus: सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को ₹776 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि ये ऑर्डर 14 नवंबर 2025 को किए गए पिछले खुलासों के बाद मिले हैं। इस नए ऑर्डरके साथ ही BEL का मौजूदा वित्त वर्ष का ऑर्डर बुक और मजबूत हो गया है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि ये ऑर्डर किसने दिए हैं।
BEL ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया गया कि इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स में कई प्रमुख स्वदेशी डिफेंस सिस्टम्स शामिल हैं। इनमें काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम (SAKSHAM), सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो, एंटी-ड्रोन सिस्टम, संचार उपकरणों की एक बड़ी रेंज, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, गन और वेपन कंट्रोल सिस्टम, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, एवियोनिक्स, मस्त और कई प्रकार के अपग्रेड्स, स्पेयर्स और सपोर्ट सर्विसेज शामिल हैं।
BEL के लिए ये नए ऑर्डर्स न सिर्फ डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में उसकी मजबूत पकड़ को दिखाते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि भारतीय सुरक्षा प्रणाली में स्वदेशी तकनीक की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी पूरे वर्ष नेटवर्क-सेंट्रिक सिस्टम्स, एडवांस्ड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स, और नेक्स्ट-जेनरेशन सर्विलांस व कॉम्बैट सॉल्यूशंस के क्षेत्र में मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन बनाती रही है।
BEL के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजे भी मजबूत रहे थे। कंपनी ने बताया कि उसे सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 18 प्रतिशत बढ़कर ₹1,286 करोड़ का रहा था। यह बाजार के अनुमान ₹1,143 करोड़ से अधिक था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 26% बढ़कर ₹5,764 करोड़ रहा। EBITDA भी सालाना आधार पर 22% उछलकर ₹1,695.6 करोड़ पहुंचा और मार्जिन 29.42% रहा, जो उम्मीद से बेहतर था।
शेयरों का हाल
शेयर बाजार में भी BEL की मजबूती जारी है। शुक्रवार 12 दिसंबर BEL के शेयर एनएसई पर 0.5% की तेजी के साथ 389.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 272 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 5 सालों में इसके शेयरों में करीब 900 की बंपर तेजी देखी गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com