लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत के विकास के लिए लागातर बड़े काम कर रहे हैं। उनके इस कदम से पीलीभीत लगातार आगे बढ़ रहा है। इस बीच उन्हें पीलीभीत के 13 परिवारों के युवाओं के किर्गिस्तान में फंसे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने उनके परिवार के लोगों को दिल्ली में बुलाकार मुलाकात की। साथ ही, परिवार के लोगों को युवाओं के वहां से सुरक्षित वापसी लाने का आश्वासन दिया।
पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है’ रेप और हत्या की धमकी’, मोदी-शाह से लगाई गुहार
केंद्रीय राज्यमंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पीलीभीत स्थित बरखेड़ा, गजरौला एवं पूरनपुर के 13 परिवारों के युवाओं के किर्गिस्तान में फंसे होने की सूचना पर आज उनके परिवार के लोगों को नई दिल्ली में बुला कर विषय की जानकारी ली एवं युवाओं की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया।
🏛️ वाणिज्य भवन, नई दिल्ली
पीलीभीत स्थित बरखेड़ा, गजरौला एवं पूरनपुर के 13 परिवारों के युवाओं के किर्गिस्तान में फँसे होने की सूचना पर आज उनके परिवार के लोगों को नई दिल्ली में बुला कर विषय की जानकारी ली एवं युवाओं की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/gT5dThLTS9
पढ़ें :- Shivraj Patil Passes Away: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) December 12, 2025
उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की ये प्राथमिकता है कि हर भारतीय नागरिक सुरक्षित रहे। इसी सन्दर्भ में सम्बंधित विषय में विदेश राज्यमंत्री से पत्राचार किया गया है और पूर्ण विश्वास है जल्दी ही सबकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित होगी।
पढ़ें :- “अच्छे दिनों” के नाम पर देश की अर्थव्यवस्था को कर दिया खोखला, भारत में 10 प्रतिशत सबसे अमीर लोगों के पास देश की 58 प्रतिशत संपत्ति: खरगे
Read More at hindi.pardaphash.com