Sanskrit Course in Pak University: भारत के ‘दुश्मन’ देश पाकिस्तान ने पहली बार एक पॉजिटिव और सराहनीय फैसला किया है. पाकिस्तान के लोग अब संस्कृत पढ़ेंगे. महाभारत और गीता के संस्कृत श्लोकों का पठन करके उनका उच्चारण करना सीखेंगे. श्लोकों का मतलब समझकर शिक्षाओं को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे. पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) में पहली बार संस्कृत का कोर्स शुरू किया गया है.
लाहौर यूनिवर्सिटी में गुरमानी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अली उस्मान कासमी के अनुसार, पंजाब यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में संस्कृत के दस्तावेज संरक्षित हैं. लेकिन 1947 के बंटवारे के बाद इनका नाम तक नहीं लिया गया. न ही पाकिस्तान के शैक्षिणक पाठ्यक्रमों में इसे शामिल किया. विदेश से आने वाले रिसर्चर ही इन्हें पढ़ते हैं, लेकिन अब इन दस्तावेजों को लाहौर यूनिवर्सिटी में लाया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स को लोकल संस्कृत स्कॉलर इनके बारे में बताएंगे.
Read More at hindi.news24online.com