
Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। कई कंपनियों ने बड़े प्रोजेक्ट, अधिग्रहण, हिस्सेदारी खरीद, ऑर्डर बुक और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप जैसी घोषणाएं की हैं। इनमें पावर, बैंकिंग, डिफेंस, FMCG, इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग और टेक सेक्टर की 13 कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में तेज हलचल और ट्रेडिंग के मौके मिल सकते हैं।
टाटा पावर को REC की सब्सिडियरी REC पावर डेवलपमेंट एंड कस्लटेंसी लिमिटेड से ₹156 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। यह LoI कंपनी को Jejuri Hinjewadi Power Transmission Limited नामक प्रोजेक्ट SPV के अधिग्रहण के लिए जारी किया गया है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने बताया कि वह Indian Digital Payment Intelligence Corporation (IDPIC) में 50% हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके लिए SBI शुरुआती प्रमोटर के रूप में 1 करोड़ इक्विटी शेयर (Face Value ₹10) सब्सक्राइब करेगा।
GEM Aromatics की सब्सिडियरी Krystal Ingredients Private Limited ने गुजरात के दाहेज में अपनी नई ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में WS-23 और WS-03 कूलिंग एजेंट्स, क्लोव ऑयल और यूजेनॉल का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
Kansai Nerolac Paints ने अपनी श्रीलंकाई सहायक कंपनी Kansai Paints Lanka (Private) Ltd में मौजूद 60% हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। यह हिस्सेदारी श्रीलंका की Atire (Private) Limited को बेची जाएगी। कंपनी ने बताया कि औपचारिक एग्रीमेंट साइन होते ही यह यूनिट उसकी सब्सिडियरी नहीं रहेगी।
सरकारी कंपनी NBCC ने कुल ₹289.39 करोड़ के नए ऑर्डर्स की जानकारी दी है। इनमें से सबसे बड़ा ऑर्डर NALCO से ₹255.50 करोड़ का है। इसके तहत NBCC को सिविल, इलेक्ट्रिकल, वॉटर सप्लाई जैसे काम करने हैं। इसके अलावा कंपनी को SAIL बोकारो के कूलिंग पोंड #1 की डेसिल्टिंग का ऑर्डर भी मिला है।
Honasa Consumer (Mamaearth की पैरेंट कंपनी) के बोर्ड ने BTM Ventures Private Limited के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जो Reginald Men ब्रांड की मालिक है। बोर्ड ने 11 दिसंबर की बैठक में इस डील को औपचारिक मंजूरी दी।
Cyient ने कहा कि उसने अबू धाबी की टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी Abu Dhabi and Gulf Computer Est (ADGCE) का अधिग्रहण किया है। यह सौदा मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने बताया कि यह अधिग्रहण ऊर्जा, यूटिलिटीज, ट्रांसपोर्टेशन और कनेक्टिविटी जैसे सेक्टर्स में उसका विस्तार तेज करेगा।
GAIL ने बताया कि उसे CGST दिल्ली साउथ कमिश्नरेट से ₹143.08 करोड़ का GST डिमांड ऑर्डर मिला है। आरोप यह है कि कंपनी ने अपनी सब्सिडियरीज और जॉइंट वेंचर्स के लिए बैंकों को दिए गए कॉर्पोरेट गारंटी पर GST का भुगतान नहीं किया, जबकि इसके बदले कोई शुल्क भी नहीं लिया गया था।
Vedanta को क्रिटिकल मिनरल ऑक्शन्स (Tranche III) में बड़ी सफलता मिली है। कंपनी Genjana Nickel, Chromium और PGE Block की सफल बोलीदाता बनी है। इससे कंपनी का क्रिटिकल मिनरल पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।
Diamond Power Infrastructure
Diamond Power Infrastructure को Amara Raja Infra Private Limited से ₹75.14 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर HT और LT केबल्स सप्लाई के लिए है, जिसमें GST शामिल है।
एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी Sanghvi Movers ने ACE (Action Construction Equipment) के साथ एक महत्वपूर्ण MOU साइन किया है। यह साझेदारी EXCON 2025 में औपचारिक हुई। कंपनी की लॉन्ग टर्म रणनीति ‘Elevate 2030’ को आगे बढ़ाएगी।
Astra Microwave Products Ltd
Astra Microwave Products Ltd ने बताया कि उसे IMD से ₹171.38 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर छह Klystron-आधारित S-band पोलारिमेट्रिक डॉप्लर वेदर रडार्स की सप्लाई के लिए है। इसके साथ AWS, डिस्ड्रोमीटर और तीन साल की वारंटी शामिल है। इसके बाद कंपनी सात साल तक कॉम्प्रिहेंसिव ऐनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (CAMC) भी देगी।
RRP Defense Ltd ने इजरायल की Meprolight Ltd के साथ रणनीतिक साझेदारी की है ताकि भारत में अगली पीढ़ी की डिफेंस टेक्नोलॉजी लाई जा सके। इस सहयोग के तहत दोनों कंपनियां Meprolight के एडवांस्ड इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स, नाइट-विजन और वेपन-साइट सिस्टम्स की डिस्ट्रीब्यूशन, असेंबली, टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन और भविष्य में लोकलाइजेशन पर काम करेंगी।
Zerodha का बड़ा बदलाव! अब एक्सपायरी वाले दिन तुरंत मिलेगा ब्लॉक मार्जिन, कमोडिटी में भी कर सकेंगे ट्रेड
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com