म्यांमार की सेना के हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 लोगों की मौत

Myanmar Airstrike: म्यांमार इन दिनों गंभीर गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है. 10 दिसंबर की रात राखाइन प्रांत के एक अस्पताल पर एयर-स्ट्राइक हुआ, जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 लोग घायल हुए. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस अस्पताल में विद्रोही समूह अराकन आर्मी के लड़ाके इलाज करा रहे थे या फिर छिपे हुए थे. हालांकि, म्यांमार की सेना और सरकार की तरफ से इस हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

एसोसिएटेड प्रेस ने एक लोकल बचाव कर्मचारी और गुरुवार को जारी इंडिपेंडेंट मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि इस हमले में करीब 34 मरीज और मेडिकल स्टाफ मारे गए हैं. यह हमला बुधवार रात रखाइन राज्य के मरौक-यू टाउनशिप में हुआ. यह इलाका विद्रोही सेना के कंट्रोल बढ़ाने की वजह से लड़ाई में घिरा हुआ है.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com