शेयर बाजार को लेकर आया बड़ा अनुमान – kotak sees nifty 50 rising 24 percent to 32000 by december 2026 in its bull case outlook watch video to know more

मार्केट्स

कोटक सिक्योरिटीज ने भारतीय शेयर मार्केट को लेकर एक बड़ा अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि निफ्टी अगले साल यानी 2026 के अंत तक 24 प्रतिशत तक की बड़ी छलांग लगा सकता है और सीधे 32,000 के पार पहुंच सकता है। यह अनुमान ऐसे समय आया है जब इस साल 2025 में शेयर मार्केट ज्यादातर समय एक सीमित दायरे में घूमता रहा और इस दौरान रिटर्न काफी मामूली रहे। अगर कोटक का यह अनुमान सच होता है, तो निवेशकों के लिए ये साल एक मेगा वेल्थ क्रिएशन का मौका बन सकता है। आज के वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कोटक ने यह बड़ा अनुमान क्यों लगाया, क्या हैं इसके पीछे की वजहें, निफ्टी को लेकर कोटक का बुल, बेस और बियर केस टारगेट क्या है और निवेशकों को अब क्या रणनीति अपनानी चाहिए।

Read More at hindi.moneycontrol.com