Stock market setup : ग्लोबल रैली से सेंटीमेंट हुआ बेहतर, बाज़ार अच्छी शुरुआत के लिए तैयार – stock market setup global rally improves sentiment market ready for a positive start

Stock market setup : लगातार तीन सेशन की कमजोरी के बाद, फेडरल रिज़र्व द्वारा लगातार तीसरी बार रेट कट के बाद ग्लोबल रिस्क-ऑन मूड के कारण 11 दिसंबर को भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत शुरुआत के लिए तैयार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 117 अंक यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 25,951 पर ट्रेड कर रहा। इसके घरेलू बेंचमार्क इंडेक्सों के लिए एक पॉजिटिव शुरुआत के संकेत नजर आ रहे हैं।

ग्लोबल सेंटिमेंट मज़बूत नजर आ रहा है। कल वॉल स्ट्रीट में इस उम्मीद में तेज़ी आई कि फेड की पॉलिसी में ढील से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ टैरिफ से बनने वाला महंगाई का दबाव भी कम होता जा रहा है। MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.5 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। ये अमेरिका में हुई बढ़त से उत्साहित नजर आ रहा था। कल S&P 500 इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया था और रसेल 2000 इंडेक्स 1.3 प्रतिशत बढ़कर एक नया हाई लगाता दिखा था।

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि सेंट्रल बैंक ने रोज़गार के जोखिमों से निपटने के लिए काफी कुछ कर चुका है, साथ ही कीमतों को कंट्रोल करने के लिए पॉलिसी को भी काफी सख्त रखा है। फेड अधिकारियों ने 2026 में एक रेट कट के अपने गाइडेंस को भी बनाए रखा है। साथ ही औसत ग्रोथ अनुमानों को बढ़ाया भी गया है। इस बीच, बैंक ऑफ़ कनाडा ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। उसका कहना है कि ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच मौजूदा पॉलिसी सही रास्ते पर है।

घरेलू बाजार की बात करें तो 10 दिसंबर को बाज़ार कमज़ोरी के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 84,391.27 पर और निफ्टी 81.65 अंक गिरकर 25,758 पर बंद हुआ था।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com