“मैं सबसे ज्यादा मेहनती राष्ट्रपति…” : डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी हेल्थ को लेकर छपी खबरों पर कहा- ये राजद्रोह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने ऐसी रिपोर्ट्स को “राजद्रोही, शायद देशद्रोही” बताया है. देर रात उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और अन्य मीडिया हाउस की उन रिपोर्ट्स पर गुस्सा जाहिर किया है, जिनमें कहा गया था कि 79 वर्ष की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप की गति धीमी हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप ने इन रिपोर्ट्स को लेकर करीब 500 शब्दों की एक लंबी पोस्ट लिखी है, “मेरी जितनी मेहनत करने वाला कभी कोई राष्ट्रपति नहीं रहा. मैं सबसे ज्यादा घंटे काम करता हूं. और उसके नतीजे भी सबसे अच्छे हैं.”

साथ ही उन्होंने कहा, “‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और दूसरे मीडिया हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को बदनाम करने और नीचा दिखाने के लिए फर्जी रिपोर्ट्स छापते रहते हैं, मैं मनाता हूं कि ये करना राजद्रोह, शायद देशद्रोह भी है.”

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com