अरमान और अभीरा के रिश्ते में कलह, कियारा की शादी पर पड़ेगा असर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. सीरियल में अभीरा और अरमान किसी न किसी बात को लेकर लड़ते रहेंगे, जिससे दोनों के रिश्ते में कलह बनी रहेगी. इसी बीच, किआरा की प्रेग्नेंसी का सच सभी के सामने आएगा, लेकिन कियारा अभीर से शादी करने से इनकार करती रहेंगी. इस कारण पोद्दार हाउस में रोजाना नया तनाव और ड्रामा देखने को मिलेगा.

अभीरा होंगी इमोशनल

अगले एपिसोड में अभीरा किआरा की टेंशन को महसूस करेंगी और तभी उनके पास अबीर का फोन आएगा. अभीरा तुरंत गोयनका हाउस चली जाएंगी. वहां वे देखेंगे कि अबीर अपने होने वाले बच्चे के लिए पालना और खिलौने खुद बना रहे हैं. यह नजारा देखकर अभीरा भावुक हो जाएंगी. इसके बाद वह सीधे कियारा के पास जाएंगी, जहां मनीषा अपनी बेटी को तैयार कर रही होंगी.

थोड़ी ही देर में पोद्दार हाउस में लड़के वाले आने वाले होंगे. लड़के की उम्र कियारा से काफी बड़ी होगी, जिसे देखकर परिवार के लोग और घरवाले हैरान रहेंगे.

शादी को रोक देंगी अभीरा

अगले सीन में अभीरा ढोल पर नाचते हुए पोद्दार हाउस में प्रवेश करेंगी और कियारा की जबरदस्ती शादी को रोक देंगी. वह अबीर के रिश्ते के साथ कियारा के सामने खड़ी होंगी. इस मौके पर परिवार और लड़के वाले दोनों अभिरा पर गुस्सा करेंगे. अभीरा सभी का सामना कर उन्हें करारा जवाब देंगी.

मायरा बनेंगी सहारा

हालांकि, अरमान और परिवार के कुछ लोग अभिरा का समर्थन नहीं करेंगे. दादी, मनीषा चाची और मां भी अभिरा को सुनाएंगी. अभीरा अपने भाई को सही साबित करने की पूरी कोशिश करेंगी, लेकिन अंत में सब उसे अकेला छोड़कर चले जाएंगे. इस मुश्किल घड़ी में मायरा अभिरा का सहारा बनेंगी और उसे संभालेंगी.

यह नया ट्विस्ट दर्शकों के लिए रोमांच और नाटकीयता का पावर-पैक एपिसोड साबित होगा.

Read More at www.prabhatkhabar.com