Panjatan Pak: इस्लाम धर्म में पंजतन पाक क्या है? जिनसे जुड़ी है हर मुसलमान की आस्था!

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Panjatan Pak in Islam: इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म, जिसके अनुयायी एकमात्र अल्लाह को ही मानते हैं. इस्लाम धर्म में पंजतन पाक (Panjtank Pak) के बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होगा. इस लेख के जरिए हम पंजतन पाक के बारे में जानेंगे. 

इस्लाम धर्म में पंजतन पाक का अर्थ इस्लाम के 5 पवित्र व्यक्ति हैं. ये पांचों ही व्यक्ति शिया और सुन्नी दोनों मुसलमानों के लिए ही पूजनीय है. लेकिन शिया मुस्लमानों में इन नामों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, इन्हें ‘अल्लाह का परिवार अहल अल-बेत’ भी कहा जाता है, जो अल्लाह के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

पंजतन पाक कौन हैं? Who are the Panjatan Pak

  1. पैगंबर मुहम्मद (PBUH) अल्लाह के आखिरी पैगंबर
  2. फातिमा जहरा (RA) पैगंबर साहब की बेटी
  3. अली इब्न अबी तालिब (RA) पैगंबर साहब के दामाद और चचेरे भाई
  4. इमाम हसन (RA) पैगंबर साहब के पोते अली फातिमा के बेटे
  5. इमाम हुसैन (RA) पैगंबर साहब के पोते और अली फातिमा के बेटे

पंजतन पाक (पवित्र पांच नाम) इस्लाम में आध्यात्मिक और पारिवारिक संबंध सौहार्द को दर्शाता है. पैंगबर के जीवन में घटित होने वाली अनेक घटनाओं की वजह से उन्हें यह दर्जा मिला. ये ऐतिहासिक घटनाएं पवित्र कुरान में दर्ज होने के साथ-साथ कुरान की आयतों और पैगंबर मुहम्मद के कथनों में भी दर्ज है. 

दुनियाभर का प्रत्येक मुसलमान इन पांच महान व्यक्तियों के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा भावना रखता है. 

जैसा कि हमने आपको बताया कि, सुन्नी मुसलमानों के लिए पंजतन पाक एकता और प्रेरणा के प्रतीक माने जाते हैं. सुन्नी मुसलमान मुख्यता विशेष प्रार्थनाओं और दुआओं के जरिए पंजतन पाक के प्रति अपनी गहरी आस्था को दर्शाता हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com