Stock in Focus: लाइटिंग-स्टील कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का नया ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर – stock in focus surya roshni gets new order worth rs 168 crore shares under watch

Stock in Focus: Surya Roshni Ltd को सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड माइल्ड स्टील (MS) पाइप्स की सप्लाई के लिए ₹168.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार, 10 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी।

लाइटिंग और स्टील सेक्टर की इस कंपनी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू कंपनी से मिला है। हालांकि ग्राहक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस समझौते के तहत Surya Roshni गुजरात में चल रहे एक प्रोजेक्ट की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाइप्स की सप्लाई करेगी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर का एग्जीक्यूशन जून 2026 तक पूरा किया जाना है।

लगातार मजबूत हो रही ऑर्डर बुक

Surya Roshni ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटिलिटी सेक्टर से लगातार मांग बनी हुई है। इसके चलते उसका ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत हो रहा है। इससे पहले नवंबर में भी Surya Roshni को ₹105.18 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर एक इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से मिला था, जिसमें 3LPE कोटिंग वाले स्पाइरल पाइप्स की सप्लाई शामिल थी।

सितंबर तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन

Surya Roshni का वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत बना हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 117 प्रतिशत बढ़कर ₹74.3 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹34.2 करोड़ था। वहीं, ऑपरेशंस से Revenue 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,845.2 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹1,529 करोड़ था।

Surya Roshni के शेयरों का हाल

Surya Roshni Ltd का शेयर बुधवार को 2.38 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹257.90 पर बंद हुआ। हालांकि, लंबी अवधि की बात करें तो पिछले छह महीनों में स्टॉक करीब 25.18 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, 1 साल में यह 12.36% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.57 हजार करोड़ रुपये है।

Surya Roshni का बिजनेस क्या है

Surya Roshni Ltd का बिजनेस मुख्य रूप से स्टील पाइप्स और लाइटिंग प्रोडक्ट्स पर आधारित है। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एंड गैस, पानी की सप्लाई और यूटिलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग तरह के स्टील पाइप्स बनाती और सप्लाई करती है। इसमें सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड और स्पाइरल पाइप्स शामिल हैं।

इसके साथ ही Surya Roshni लाइटिंग सेगमेंट में भी मजबूत मौजूदगी रखती है और LED लाइट्स, ट्यूबलाइट्स और अन्य लाइटिंग प्रोडक्ट्स के जरिए घरेलू और कमर्शियल बाजार को सर्विस देती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com