
अभी कुछ ही दिनों पहले देश के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जी का विवाह हरियाणा में रहने वाली शिप्रा शर्मा से हुआ है. जिसके बाद से लोगों के बीच अन्य कथावाचकों की शादीशुदा जीवन के बारे में जाने की उत्सुकता बढ़ गई है. आइए जानते हैं भारत के कौन से प्रसिद्ध कथावाचकों का विवाह हो रखा है और उनकी पत्नियां क्या करती हैं.

बीते 5 दिसंबर 2025 को प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का हरियाणा में रहने वाली शिप्रा शर्मा से विवाह हुआ है. शिप्रा हर धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े उत्साह से जुड़ती हैं और वे भगवान कृष्ण की परम भक्त भी मानी जाती हैं. इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

वहीं प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक महाराज जी भी लोगों के बेहद प्रिय हैं. इनकी पत्नी का नाम रेणुका गोस्वामी हैं और वें निमाई पाठशाला की संस्थापक हैं. लोग उन्हें मैया के नाम से भी बुलाते हैं. उन्होंने आज तक हज़ारों बच्चों को गीता और भागवत का ज्ञान दिया है. साथ ही वे आध्यात्मिक कार्यों में काफी जुड़ी रहती हैं. रेणुका गोस्वामी ने अपनी मास्टर डिग्री ऑक्सफोर्ड से बिजनेस मैनेजमेंट में किया है. वहीं वे राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपनी सहज और सरल कथा-वाचन शैली के कारण युवाओं में विशेष लोकप्रिय हैं. उनकी पत्नी की बात करें तो उनका नाम आरती तिवारी है, जो स्वयं भी भजन-संगीत से जुड़ी रहती हैं और धार्मिक आयोजनों में भी महाराज जी के साथ उपस्थित रहती हैं. आरती जी समय-समय पर अपने भजन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनकी अपनी खुद की अलग पहचान भी बनी हुई है.

वहीं, देवकीनंदन ठाकुर महाराज की पत्नी अन्दामता देवी अपने सरल स्वभाव और धार्मिक कार्यों में सहयोग के लिए जानी जाती हैं. वे ज्यादातर सार्वजनिक जीवन से दूर रहती हैं, इसलिए उनके निजी और पेशेवर जीवन के बारे में बहुत कम जानकारी सामने आती है, लेकिन धार्मिक सेवाओं में उनका सहयोग हमेशा दिखाई देता है.
Published at : 10 Dec 2025 04:17 PM (IST)
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com