Vikram Solar share price : अगस्त 2025 में बाजार में आया ये शेयर अपने ऑल टाइम लो पर, कहीं आप भी तो नहीं फंसे! – this stock launched in august 2025 is at its all-time low are you also stuck with this stock vikram solar stock price

Vikram Solar share price : सीएनबीसी खास सीरीज ‘ये कहां फंस गए हम’ में उन मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बताया जाता है जो निवेशकों को रुला रहे हैं। यहां पहले बात हो रही है विक्रम सोलर की। इसके IPO को बंपर रिपॉन्स मिला था। लेकिन इश्यू प्राइस से ये शेयर करीब 30 फीसदी फिसल गया है। यह आईपीओ अगस्त 2025 में आया था। शेयर ऑल टाइम हाई से 42 फीसदी टूटा है। इसका लाइफ हाई 408 रुपए है। वहीं, इसका वर्तमान भाव 234 रुपए के आसपास दिख रहा है। इसके आईपीओ का भाव 332 रुपए प्रति शेयर था। स्टॉक इश्यू प्राइस से 29 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

विक्रम सोलर IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिला था। इसका कुल सब्सक्रिप्शन 56.4 गुना रहा था। वहीं, इसका रिटेल हिस्सा 8 गुना भरा था। IPO वित्त वर्ष 2025 के EPS के 72 गुना पर आया था। सितंबर में लिस्टिंग के बाद प्रोमोटर का 30.4 फीसदी हिस्सा गिरवी है।

विक्रम सोलर को लेकर क्या हैं चिंताएं?

तेजी से क्षमता विस्तार और इंडस्ट्री में कंपिटीशन बढ़ना, विक्रम सोलर की मुख्य चुनौतियां हैं। दूसरे घरेलू सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चर्स पर नजर डालें तो वारी एनर्जीज की उत्पादन क्षमता 15 गीगा वॉट, गोल्डी सोलर की उत्पादन क्षमता 14 गीगा वॉट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्पादन क्षमता 10 गीगा वॉट, Emmvee फोटोवॉलटैक की उत्पादन क्षमता 6.6 गीगा वॉट, Grew एनर्जी की उत्पादन क्षमता 6.4 गीगा वॉट, प्रीमियर एनर्जीज की उत्पादन क्षमता 5.1 गीगा वॉट और टाटा पावर की उत्पादन क्षमता 4.9 गीगा वॉट है। वहीं,विक्रम सोलर की उत्पादन क्षमता सिर्फ 4.5 गीगा वॉट है।

विक्रम सोलर ग्रोथ में भी पीछे नजर आ रही है। प्रीमियर एनर्जीज की Q2FY26 EBITDA मार्जिन 31 फीसदी है। वहीं, वारी एनर्जीज की Q2FY26 EBITDA मार्जिन 31 फीसदी है। जबकि, विक्रम सोलर की Q2FY26 EBITDA मार्जिन 21 रही है।

Read More at hindi.moneycontrol.com