
वियतनाम इन दिनों भारतीय ट्रैवलर्स का पसंदीदा बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है. यहां भारतीय रुपया काफी मजबूत है. वियतनाम में करीब 5000 भारतीय रुपये भी 15 लाख डोंग के बराबर हो जाते हैं. वहीं इतने पैसों में आप यहां एक दिन के ट्रिप आराम से एंजॉय कर सकते हैं. अगर आप वियतनाम एक हफ्ते के लिए घूमना चाहते हैं तो आपका कुल अनुमानित खर्च 45,000 से 70,000 रुपये के बीच आएगा.

वहीं नेपाल भी भारतीय ट्रैवलर्स के लिए सबसे आसान और किफायती ऑप्शन माना जाता है. यहां जाने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं होती है. भारतीयों के लिए नेपाल की एक हफ्ते की ट्रिप का कुल खर्च लगभग 20 से 30 हजार तक आता है.

इसके अलावा भारत के बहुत पास होने के कारण श्रीलंका भी एक बजट फ्रेंडली देश माना जाता है. यहां की फ्लाइट्स और ट्रैवल दोनों बजट में होते हैं. वहीं भारतीय यहां कोलंबो, गॉल और कैंडी जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. श्रीलंका में एक हफ्ता यात्रा करने का कुल खर्च लगभग 35 से 55 तक आता है.

वहीं भारत के नजदीक स्थित म्यांमार अपने प्राचीन मंदिरों और सुनहरे पैगोडा के लिए जाना चाहता है. यहां का स्ट्रीट फूड और लॉ कॉस्ट ट्रांसपोर्ट म्यांमार को बजट में घूमने वालों के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन बनता है. व म्यांमार में एक हफ्ता घूमने का कुल खर्च लगभग 40 से 55 हजार के बीच आता है.

अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो कंबोडिया आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है. आप कंबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर कॉम्प्लेक्स घूमने जा सकते हैं, जहां हर साल दुनिया भर से ट्रैवलर्स आते हैं. यहां एक हफ्ते घूमने का कुल खर्च 40 से 60 हजार के बीच से आ सकता है.

वहीं भूटान को दुनिया का हैप्पीनेस नेशन कहा जाता है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता इसे और खास बनाते हैं. यहां जाने के लिए भारतीयों के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं होती है, जिससे यहां के ट्रिप और भी किफायती हो जाती है. ऐसे में आप कुल 40 से 65 हजार में एक हफ्ते की भूटान की ट्रिप कर सकते हैं.
Published at : 10 Dec 2025 08:11 AM (IST)
ट्रैवल फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com