Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी 9 दिसंबर को 0.50 फीसदी गिरा। इसमें गिरावट का ट्रेंड एक और सेशन में जारी रहा। इंडेक्स निचले बोलिंगर बैंड के पास बंद हुआ और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में कमजोरी आगे कंसोलिडेशन का संकेत दे रही है। अगर इंडेक्स 25,700 (50 DEMA और मंगलवार के इंट्राडे लो) से नीचे जाता है, तो 25,500 देखने के लिए अहम डाउनसाइड लेवल होगा। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस निशान से ऊपर बने रहने से 26,000–26,200 ज़ोन की ओर बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,756, 25,710 और 25,635
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,905, 25,951 और 26,026
निफ्टी ने डेली चार्ट पर ऊपरी और निचले शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल और लोअर-हाई, लोअर-लो स्ट्रक्चर बनाया। ये वोलैटिलिटी के बीच कमजोरी का संकेत है। इंडेक्स ने इंट्राडे में 50 DEMA के साथ-साथ बोलिंगर बैंड के निचले सिरे को भी टेस्ट किया, जबकि शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (10- और 20-दिन के EMA) नीचे की ओर रुझान बनाए हुए थे। RSI 50 से गिरकर 47.08 पर आ गया और MACD ने अपना बेयरिश क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब लगातार बने शॉर्ट-टर्म कमजोरी के रुझान का संकेत है।
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,336, 59,450 और 59,633
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,970, 58,856 और 58,673
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,466, 60,887
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,632, 58,280
बैंक निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी के बाद डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई और 20 DEMA और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन दोनों के ऊपर टिके रहते हुए फ्लैट बंद हुआ। ये दोनों ही पॉजिटिव संकेत हैं। RSI 56.67 के स्तर पर फ्लैट रहा, यह रेफरेंस लाइन से नीचे रहा। जबकि MACD ने अपना बेयरिश क्रॉसओवर बनाए रखा और हिस्टोग्राम में और कमजोरी दिखी। स्टोकेस्टिक RSI रेंजबाउंड रहा, निचले ज़ोन के पास रेफरेंस लाइन को मामूली रूप से पार किया। यह सब सावधानी के साथ हल्की पॉजिटिविटी का संकेत है।
Chemical stocks outlook : डॉलर की मजबूती से हुआ लोचा, केमिकल इंडस्ट्री को पड़ रही दोतरफा मार
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

फियर इंडेक्स, इंडिया VIX पिछले सेशन की तेज़ तेज़ी के बाद मंगलवार को 1.55 प्रतिशत गिरकर 10.95 पर आ गया। इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड करता रहा,जो बुल्स के लिए फायदेमंद है।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR), जो मार्केट के मूड को बताता है, 9 दिसंबर को पिछले सेशन के 0.64 के मुकाबले बढ़कर 0.86 हो गया। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, सम्मान कैपिटल
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com