Stock to Focus: 10 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – stock to focus on december 10 zydus lifesciences tata power swiggy irb infrastructure gpt infra hudco sepc nalco godrej highway infrastructure

Stock to Focus: बुधवार 10 दिसंबर को शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर खास नजर रहने वाली है। इन कंपनियों से जुड़ी ताजा डील, ऑर्डर और बोर्ड मीटिंग जैसी बड़ी अपडेट्स सामने आई हैं। इससे फार्मा, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं कि बुधवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी Zydus Lifesciences Global FZE, UAE ने Formycon AG के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत FYB206 के अमेरिका और कनाडा में एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई राइट्स मिलेंगे।

टाटा ग्रुप की टाटा पावर ने 400 kV कोटेश्वर–ऋषिकेश ट्रांसमिशन लाइन के कमीशनिंग की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट के जरिए उत्तर भारत के पावर ग्रिड में करीब 1,000 MW क्लीन हाइड्रोपावर जुड़ेगा।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर और इसके स्पॉन्सर्ड InvITs – IRB Infrastructure Trust और IRB InvIT Fund ने नवंबर 2025 में टोल कलेक्शन में साल-दर-साल 16% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy Ltd ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। सूत्रों के मुताबिक, QIP का इश्यू साइज $1.11 बिलियन, यानी करीब ₹10,000 करोड़ रखा गया है। QIP का इंडिकेटिव फ्लोर प्राइस ₹371 प्रति शेयर है, जो पिछली क्लोजिंग कीमत ₹398.05 से करीब 6.8% डिस्काउंट पर है।

GPT Infra को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से करीब ₹199 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत ब्रिज सब-स्ट्रक्चर निर्माण का काम किया जाएगा।

Godrej Industries Group ने तेलंगाना में ₹10,000 करोड़ निवेश की घोषणा की है। इसके अलावा, Godrej Agrovet की यूनिट ने तेलंगाना सरकार के साथ ₹150 करोड़ की डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए MoU साइन किया है।

NALCO ने पोटांगी खदानों के लिए Dilip Buildcon को 25 वर्षों का माइन डेवलपर एंड ऑपरेशन (MDO) कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत बेस माइनिंग चार्ज ₹423 प्रति टन तय किए गए हैं।

इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर SEPC Ltd की Furlong के साथ जॉइंट वेंचर को पटना के बीहटा एयरपोर्ट पर एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए ₹86 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

सरकारी कंपनी HUDCO के बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर को होने वाली है। इस बैठक में NCD के जरिए ₹2,500 करोड़ तक फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Highway Infrastructure को NHAI से ₹328 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में स्थित है और हाईवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों से संबंधित है।

Stock in Focus: 6 महीने में 48% टूटा स्टॉक, अब NHAI से मिला ₹328 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com