
Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयर मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में 2.84% गिरकर ₹33.17 के नए ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए। हालांकि, निचले स्तरों से रिकवरी के बाद स्टॉक 2.46% की बढ़त के साथ ₹34.95 पर बंद हुआ। इसके बावजूद, साल की शुरुआत से अब तक शेयर करीब 59.46% टूट चुका है।
एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं
WealthMills Securities के डायरेक्टर (Equity Strategy) क्रांति बथिनी ने कहा कि कभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का पोस्टर बॉय मानी जाने वाली Ola Electric पिछले कुछ तिमाहियों से लगातार दबाव में है। नए प्रोडक्ट लॉन्च और अन्य पहलों के बावजूद स्टॉक की हालत नहीं सुधरी है।
उनका कहना है कि मौजूदा स्तर पर जिन निवेशकों के पास शेयर हैं, वे होल्ड कर सकते हैं। क्योंकि इस भाव पर निकलना अब देर से बाहर निकलने जैसा होगा। यह स्टॉक फिलहाल केवल हाई-रिस्क निवेशकों के लिए ही उपयुक्त है।
टेक्निकल तस्वीर कमजोर
तकनीकी नजरिए से देखें तो Ola Electric का शेयर अपने 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन के सभी सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 14-दिन का RSI 47.59 पर है। RSI का 30 से नीचे होना ओवरसोल्ड और 70 से ऊपर होना ओवरबॉट माना जाता है, यानी फिलहाल स्टॉक किसी भी छोर पर नहीं है।
सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
Anand Rathi के सीनियर मैनेजर (Technical Research) जिगर एस पटेल के मुताबिक, शेयर को ₹30 के स्तर पर सपोर्ट और ₹40 के आसपास रेजिस्टेंस है। उन्होंने कहा कि अगर स्टॉक ₹40 के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो यह ₹43 की ओर बढ़ सकता है। शॉर्ट टर्म में शेयर की ट्रेडिंग रेंज ₹30 से ₹43 के बीच रहने की संभावना है।
ओला की मार्केट में पकड़ कमजोर
भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली Ola Electric नवंबर में पांचवें स्थान पर फिसल गई। इस दौरान Hero MotoCorp की EV यूनिट Vida ने Ola Electric को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया। ओला इलेक्ट्रिक कभी भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में सबसे आगे थी।
ओला के सितंबर तिमाही के नतीजे
ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में ₹418 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹495 करोड़ के नुकसान से कम है। हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार 43% गिरकर ₹690 करोड़ रह गया, जो Q2 FY25 में ₹1,214 करोड़ था।
ओला इलेक्ट्रिक का बिजनेस
2017 में स्थापित Ola Electric इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ-साथ बैटरी पैक, मोटर और फ्रेम जैसे कंपोनेंट्स का निर्माण Ola Futurefactory में करती है। सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 36.78% थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com