Swiggy QIP: स्विगी का ₹10000 करोड़ का QIP खुला, जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल – swiggy qip opens to raise rs 10000 crore with rs 390 51 floor price check full details and share price performance

Swiggy QIP: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy Ltd का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) मंगलवार, 9 दिसंबर से खुल गया। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर ₹390.51 का फ्लोर प्राइस तय किया है। Swiggy के शेयर 9 दिसंबर को 3% से ज्यादा चढ़ गए, जब कंपनी ने ऐलान किया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने QIP के जरिए ₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

बोर्ड और शेयरहोल्डर्स से मिल चुकी थी मंजूरी

Swiggy ने की इन्वेस्टमेंट एंड अलॉटमेंट कमेटी ने ₹1 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए QIP शुरू करने की मंजूरी दे दी है। स्विगी के मुताबिक, यह फैसला 7 नवंबर 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक और 8 दिसंबर 2025 को हुई असाधारण आम बैठक (EGM) में शेयरहोल्डर्स द्वारा पारित विशेष प्रस्ताव के बाद लिया गया है।

QIP का फ्लोर प्राइस ₹390.51 तय

इन्वेस्टमेंट एंड अलॉटमेंट कमेटी ने QIP के लिए प्रति शेयर ₹390.51 का फ्लोर प्राइस तय किया है। इसके साथ ही 9 दिसंबर 2025 तारीख वाला प्रीलिमिनरी प्लेसमेंट डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म को भी मंजूरी दी गई है। इस इश्यू के लिए 9 दिसंबर 2025 को ही ‘रिलिवेंट डेट’ माना गया है।

5% तक डिस्काउंट का भी विकल्प

स्विगी ने कहा है कि शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने पर फ्लोर प्राइस पर 5% तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है। हालांकि, अंतिम इश्यू प्राइस बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ सलाह के बाद तय किया जाएगा।

₹10,000 करोड़ तक फंड जुटाने की योजना

पिछले महीने Swiggy के बोर्ड ने प्रतिस्पर्धी माहौल में ग्रोथ कैपिटल को मजबूत करने के लिए ₹10,000 करोड़ तक फंड जुटाने की मंजूरी दी थी। यह फंड एक या अधिक चरणों में QIP या अन्य अनुमत तरीकों से जुटाया जा सकता है।

रेग्युलेटरी फाइलिंग में क्या कहा कंपनी ने

रेग्युलेटरी फाइलिंग में Swiggy ने बताया कि 7 नवंबर की बोर्ड मीटिंग में पब्लिक या प्राइवेट ऑफरिंग के जरिए, एक या अधिक ट्रांच में, योग्य निवेशकों से ₹10,000 करोड़ तक जुटाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। यह प्रक्रिया जरूरी रेग्युलेटरी अप्रूवल्स के अधीन होगी।

क्यों जुटाया जा रहा है अतिरिक्त फंड

स्विगी का कहना है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स से जुड़े उसके बिजनेस में फिलहाल बाहरी माहौल काफी प्रतिस्पर्धी और तेजी से बदलने वाला है। ऐसे में बोर्ड ग्रोथ और विस्तार के लिए अतिरिक्त फंड जुटाने पर विचार कर रहा है।

Swiggy शेयर प्राइस में तेजी

Swiggy Ltd के शेयर प्राइस में मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। स्टॉक BSE पर 3.06% की बढ़त के साथ ₹397.70 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 9.08% बढ़ा है। हालांकि, 1 साल में यह 25.92% नीचे आया है। स्विगी का मार्केट कैप 92.35 हजार करोड़ रुपये है।

ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को क्यों होता है नुकसान, Zerodha के नितिन कामत ने बताई वजह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com