
PhysicsWallah Q2 results: हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। PhysicsWallah का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 62% बढ़कर ₹72.3 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹44.5 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी 26% बढ़कर ₹1051 करोड़ पहुंच गया।
रेवेन्यू में बड़ी छलांग
पिछले तीन साल में PhysicsWallah की टॉपलाइन तेजी से बढ़ी है। FY23 में ₹744 करोड़ रेवेन्यू था, जो FY25 में बढ़कर ₹2,887 करोड़ हो गया।
डिजिटल और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के विस्तार ने इस ग्रोथ को मजबूती दी। EBITDA भी FY24 के ₹829 करोड़ के नुकसान से FY25 में सुधारकर ₹193 करोड़ (6.7% मार्जिन) पर पहुंच गया, जो अच्छे कॉस्ट मैनेजमेंट को दिखाता है।
PhysicsWallah का बिजनेस मॉडल
PhysicsWallah ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड- तीनों तरह की लर्निंग सर्विसेज देती है। जून 2025 तक कंपनी के 303 ऑफलाइन सेंटर्स थे, जिनकी ग्रोथ FY23–FY25 के बीच लगभग 165.9% CAGR रही। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 4.13 मिलियन यूनिक पेइंग यूजर्स हैं।
कंपनी की कमाई तीन सोर्स से आती है- सर्विसेज (टीचिंग, हॉस्टल, ट्रांसपोर्ट, कंटेंट राइट्स), प्रोडक्ट सेल्स (किताबें, स्टेशनरी, टैबलेट्स) और एंसिलियरी इनकम (एड्स, फीस आदि)।
IPO से जुटाए ₹3,480 करोड़
PhysicsWallah ने हाल ही में अपने IPO से ₹3,480 करोड़ जुटाए, जिनमें से ₹3,100 करोड़ कंपनी को मिले। यह पैसा ऑफलाइन-हाइब्रिड सेंटर बढ़ाने, मार्केटिंग मजबूत करने और डिजिटल व क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने में खर्च होगा।
लिस्टिंग ठीक, लेकिन शेयर पर दबाव
PhysicsWallah का शेयर लिस्टिंग के समय ठीक प्रदर्शन करता दिखा, लेकिन बाद में दबाव में आ गया। सोमवार को स्टॉक 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 135.94 रुपये पर बंद हुआ। फिलहाल यह अपने इश्यू प्राइस ₹109 से 24% ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 39.62 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com