
Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर के शेयर इस समय जोरदार करेक्शन में हैं। कई बड़े डिफेंस स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से 30-48% तक टूट चुके हैं। हाई वैल्यूएशन, प्रॉफिट बुकिंग, कमजोर तिमाही नतीजे और ग्लोबल तनाव कम होने से जोखिम प्रीमियम घटा है। इसकी वजह से निवेशकों की दिलचस्पी कम होती दिख रही है। टेक्निकल चार्ट भी ज्यादातर स्टॉक्स में लगातार दबाव और कमजोर मोमेंटम की तरफ इशारा कर रहे हैं।
Zen Technologies अपने 52-वीक हाई ₹2627.95 से लगभग 48% गिर चुका है। सोमवार को शेयर 2.59% टूटकर ₹1353.75 पर आ गया और इसका मार्केट कैप ₹12,223 करोड़ रह गया। हालांकि यह तीन साल में 593% और पांच साल में 1478% रिटर्न दे चुका है, लेकिन फिलहाल कमजोर जोन में ट्रेड कर रहा है और सभी मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है।
Cochin Shipyard अपने 52-वीक हाई ₹2547 से 36% टूट चुका है और सोमवार को ₹1624.45 पर बंद हुआ। पिछले दो साल में 155% और तीन साल में 411% का रिटर्न देने वाला यह शेयर अभी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे है, जो जारी कमजोरी दिखाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, चार्ट पर ‘लोअर हाई, लोअर लो’ बना है, यानी डाउनट्रेंड कायम है।
Mazagon Dock भी अपने 52-वीक हाई ₹3778 से 34% गिरकर अब ₹2483 के आसपास ट्रेड कर रहा है। दो साल में 141% और तीन साल में 448% रिटर्न देने के बाद भी फिलहाल इसमें तेज बिकवाली चल रही है और यह सभी मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है। RSI 31 पर है, जो कमजोर मोमेंटम दिखाता है।
BEML अपने 52-वीक हाई ₹2437 से करीब 33% गिर चुका है और सोमवार को ₹1638 पर बंद हुआ। RSI 20 तक फिसल गया है, जो गहरा ओवरसोल्ड स्तर है, लेकिन साथ ही यह भी बताता है कि बिकवाली बहुत मजबूत है। स्टॉक ₹1900 का सपोर्ट तोड़ चुका है और अब नीचे की तरफ ₹1635 और फिर ₹1500 अहम लेवल हैं।
Apollo Micro Systems अपने 52-वीक हाई ₹354.65 से 30% नीचे है और ₹248.85 पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक शॉर्ट-टर्म करेक्शन फेज में है और 20-डे EMA सहित कई मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है। यह अभी ₹245–250 के महत्वपूर्ण सपोर्ट के पास है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर यह लेवल टूटता है तो गिरावट ₹225 तक जा सकती है। ऊपर की तरफ ₹275 और ₹300 पर रेजिस्टेंस है। RSI 40 के आसपास है, जो कमजोर मोमेंटम दिखाता है।
Paras Defence अपने 52-वीक हाई ₹971.80 से लगभग 32% गिर चुका है और ₹666 पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक कई महीनों से ₹660-670 के सपोर्ट जोन पर टिके होने की कोशिश कर रहा है। अगर यह लेवल टूटता है तो ₹630 की तरफ और गिरावट हो सकती है।
ऊपर ₹705 पहला रेजिस्टेंस है और ₹745 दूसरा, जहां पहले भी भारी सप्लाई देखी गई थी। RSI करीब 48 है, जो बताता है कि मोमेंटम फिलहाल शांत है और किसी बड़े ब्रेकआउट के संकेत नहीं मिल रहे।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com