टाटा ग्रुप के साथ सेमीकंडक्टर बनाएगी अमेरिकी चिप कंपनी, ₹1.18 लाख करोड़ का होगा निवेश – intel tata semiconductor manufacturing deal india investment one point eighteen lakh crore and future of ai pc market

अमेरिकी चिपमेकर Intel ने Tata Group के साथ भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और असेम्बली करने के लिए समझौता किया है। यह कदम भारत की घरेलू चिप क्षमता बढ़ाने और बढ़ती डिमांड को पूरा करने की दिशा में बड़ा बदलाव लाएगा। यह साझेदारी भारत में बन रहे सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करेगी।

टॉप-5 PC मार्केट्स में आएगा भारत

दोनों कंपनियां भारत में AI-सक्षम PCs के लिए बड़े स्तर पर सॉल्यूशंस तैयार करने पर काम करेंगी। अनुमान है कि 2030 तक भारत दुनिया के टॉप-5 PC मार्केट्स में शामिल हो सकता है। ऐसे में यह साझेदारी घरेलू बाजार को देखते हुए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।

कहां लगेगी फैक्ट्रियां

Tata Group ने बताया कि दोनों कंपनियां Intel के प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग की संभावनाओं का मूल्यांकन दो प्रमुख यूनिट्स में करेंगी- धोलेरा, गुजरात में बन रही Tata Electronics की सेमीकंडक्टर फैब और असम में Tata का OSAT प्लांट। इसके साथ एडवांस्ड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी पर भी संयुक्त रूप से काम होगा।

₹1.18 लाख करोड़ का निवेश

Tata Group इन दोनों सुविधाओं को कुल ₹1.18 लाख करोड़ के निवेश से तैयार कर रहा है। यह निवेश भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग को खड़ा करने वाले सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल है और देश की लॉन्ग टर्म टेक्नोलॉजी स्ट्रैटजी का केंद्र है।

Intel ने डील पर क्या कहा

Intel के CEO लिप-बू टैन ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेज बढ़ते कंप्यूट मार्केट्स में से एक है। उनके मुताबिक, PC की तेजी से बढ़ती मांग और AI की तेज अपनाने की वजह से भारत में बड़ा अवसर है और Tata के साथ साझेदारी Intel को यहां तेजी से स्केल करने में मदद करेगी।

Tata Group की रणनीति

Tata Sons के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह साझेदारी भारत में एक व्यापक तकनीकी इकोसिस्टम बनाने की रफ्तार बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि Intel की AI कंप्यूट टेक्नोलॉजी और Tata की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का संयोजन भारत को एडवांस्ड सेमीकंडक्टर और सिस्टम सॉल्यूशंस का मजबूत केंद्र बना सकता है।

Read More at hindi.moneycontrol.com