
Suzlon Energy Shares: ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली बढ़ी हुई है, लेकिन सुजलॉन एनर्जी सोमवार को इससे बच निकला और ब्रोकरेज हाउसेज की पॉजिटिव रिपोर्ट्स की वजह से ऊपर चढ़ गया। हालांकि, टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक में आगे और गिरावट आ सकती है, उसके बाद ही कोई मजबूत रिकवरी बनेगी।
शेयर में हल्की बढ़त, लेकिन दबाव बरकरार
सुजलॉन का शेयर सोमवार को लगभग 2.5% चढ़कर ₹53 तक पहुंचा, लेकिन बाद में मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। शुक्रवार को यह ₹51.75 पर बंद हुआ था। कुछ ब्रोकरेज फर्म्स स्टॉक में 50% तक की तेजी की संभावना देख रही हैं।
विंड एनर्जी सेक्टर में बड़ी ग्रोथ
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारत FY26 में 6GW, FY27 में 8–9GW और FY28 में 12GW नई विंड कैपेसिटी जोड़ सकता है। सुजलॉन के लिए यह बड़ा मौका है। रिपोर्ट के मुताबिक, C&I सेगमेंट से 20-30GW का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग देते हुए ₹78 का टारगेट दिया है। यह मौजूदा स्तर से 50.82% की तेजी है।
मजबूत पाइपलाइन और एक्सपोर्ट तैयारी
कई ब्रोकरेज का मानना है कि सुजलॉन की बड़ी ऑर्डर पाइपलाइन और एक्सपोर्ट के लिए तैयार प्लेटफॉर्म इसकी लंबी अवधि की वैल्यू बढ़ाएंगे। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 4.5GW है और ऑर्डर बुक 6.2GW का है। भारत भी ग्लोबल विंड सप्लाई चेन में 10-20% हिस्सेदारी हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सुजलॉन की EPC रणनीति उसे घरेलू और चीनी कंपनियों पर बढ़त देती है। कंपनी के मुताबिक एक्सपोर्ट आने वाले समय का बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बनेगा। मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ ₹74 का टारगेट दिया है। यह मौजूदा स्तर से 43.11% की संभावित तेजी का संकेत है।
स्टॉक का हाल: हाई से 30% से ज्यादा गिरा
सुजलॉन का शेयर सोमवार को 0.10% की गिरावट के साथ ₹51.69 पर बंद हुआ। अपने 52-वीक हाई ₹74.30 से 30% से ज्यादा टूट चुका है। पिछले एक महीने में यह 10% गिरा है और छह महीने में 23% फिसला है। तकनीकी एक्सपर्ट्स का मानना है कि बेचने का दबाव अभी खत्म नहीं हुआ है।
टेक्निकल व्यू: कहां है अहम सपोर्ट लेवल
आनंद राठी के गणेश डोंगरे के मुताबिक, सुजलॉन पर डेली और वीकली दोनों चार्ट में दबाव है। अगला मजबूत सपोर्ट ₹45-47 के बीच है। मंथली चार्ट पर लंबी अवधि का ट्रेंड थोड़ा सकारात्मक दिखता है। डोंगरे ने सलाह दी है कि निवेशक इस सपोर्ट के पास स्टॉक गिरने का इंतजार करें और वहीं ‘बाय ऑन डिप्स’ करें। स्टॉप-लॉस ₹43 रखना चाहिए।
जारी रह सकती है कमजोरी
अरिहंत कैपिटल के मीलन वासुदेव के मुताबिक सुजलोन 200-डे SMA पर रुक रहा है और ‘लोअर-लो’ पैटर्न बन रहा है। यानी गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है। उनकी राय में शॉर्ट पोजिशन वाले ट्रेडर इसे होल्ड करें, सख्त स्टॉप-लॉस ₹55 रखें और स्टॉक आने वाले हफ्तों में ₹43-38 तक जा सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com