PG Electroplast shares price : HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के बाद PG इलेक्ट्रोप्लास्ट में 3% की गिरावट, जानिए मैनेजमेंट ने क्या कहा – pg electroplast shares fell 3 percent after a report by hdfc securities here is what the management said

PG Electroplast shares price : HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के बाद PG इलेक्ट्रोप्लास्ट में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के मैनेजमेंट ने CNBC-आवाज़ के साथ हुई खास बातचीत में HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट को भ्रामक बताते हुए कहा है कि कंपनी के कर्ज और लेवरेज को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि अपनी रिपोर्ट में HDFC सिक्योरिटीज कंपनी की फाइनेंशियल सेहत पर सवाल उठाए थे।

HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट भ्रामक है, लेवरेज इश्यू को लेकर कोई दिक्कत नहीं

कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट भ्रामक है। लेवरेज इश्यू को लेकर कोई दिक्कत नहीं। कंपनी के पास पर्याप्त कैश मौजूद है। इन्वेंटरी को लेकर थोड़ी दिक्कत हुई थी। इन्वेंटरी बढ़ने से कैश फ्लो पर असर पड़ा था। इन्वेंटरी बढ़ने से कैश फ्लो पर असर पड़ा था। कंपनी के पास पर्याप्त कैश मौजूद है। कंपनी ने अपना गाइडेंस बरकरार रखा है। कैश फ्लो को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। AC कैंसिलेशन के कारण इन्वेंटरी बढ़ी थी।

कंपनी को गाइडेंस हासिल करने का भरोसा, इस साल 700-750 करोड़ रुपए का CAPEX प्लान

कंपनी ने अपना गाइडेंस बरकरार रखा है। दूसरी छमाही में इन्वेंटरी कैश में बदल जाएगी। कंपनी को DEBT जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस साल 700-750 करोड़ रुपए का CAPEX कर रहे हैं। इस साल 700-750 करोड़ रुपए के CAPEX प्लान पर काम जारी है। HDFC Sky ने किसी और कंपनी का आकलन किया होगा। कंपनी के पास 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मौजूद है। कर्ज को लेकर कोई चिंता नहीं है है। कंपनी की रेटिंग A+ और लंबी अवधि का कर्ज 175 करोड़ रुपए है। कंपनी पर आशंका जताने का कोई कारण नहीं है। कंपनी को गाइडेंस हासिल करने का भरोसा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

Read More at hindi.moneycontrol.com