Speb Adhesives IPO Listing: 7% मुनाफे में लिस्ट होने के बाद 5% तक लुढ़का शेयर – speb adhesives ipo lists with 7 percent premium on nse sme on december 8 then falls upto 5 percent touched lower circuit

Speb Adhesives Listing: गोंद बनाने वाली कंपनी स्पेब एडहेसिव्स की 8 दिसंबर को NSE SME पर लिस्टिंग हुई। शेयर 7 प्रतिशत मुनाफे के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुए। लेकिन तुरंत ही इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 57 रुपये के लो तक चला गया। IPO प्राइस ₹56 था। कंपनी का ₹33.73 करोड़ का पब्लिक इश्यू 1 दिसंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ। इसे कुल 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

IPO में ₹27.18 करोड़ के 49 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही ₹6.55 करोड़ के 12 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। स्पेब एडहेसिव्स, वॉटर बेस्ड और सॉल्वेंट बेस्ड एडहेसिव्स (गोंद) बनाती है। इसके प्रमोटर कीर्तिकुमार विठलानी, भूमिक विठलानी, गौरव विठलानी, और हरीश विठलानी हैं।

Speb Adhesives की वित्तीय सेहत

कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 5% बढ़कर 45.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 43.21 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 19% बढ़कर 5.89 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 4.94 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान रेवेन्यू 25 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3.65 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से ₹8.98 करोड़ जुटाए। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए कॉस्ट को कुछ हद तक फाइनेंस करने के लिए और सामान्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com