5 कंपनियों में दिखेगा स्टॉक स्प्लिट, बोनस, राइट्स इश्यू का एक्शन; जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल – 5 companies to see major corporate actions including stock splits bonus issues and rights issues with full record date details from december 8 to december 12

अगले हफ्ते (8 से 12 दिसंबर) शेयर बाजार में पांच कंपनियां के स्टॉक के लिए अहम कॉर्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट रहेगी। इनमें बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे कॉरपोरेट फैसले शामिल हैं। रिकॉर्ड डेट यह तय करती है कि किस निवेशक को इन कॉरपोरेट लाभों का अधिकार मिलेगा। आइए जानते हैं कि कौन-सी कंपनी की रिकॉर्ड डेट कब है और क्या बदलाव होने वाले हैं।

Deccan Gold Mines ने घोषणा की है कि वह राइट्स इश्यू के जरिए 314 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट सोमवार, 8 दिसंबर तय की गई है। इसका मतलब है कि शुक्रवार के क्लोजिंग तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर थे, वही इस राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकेंगे। कंपनी का शेयर सोमवार को राइट्स इश्यू के हिसाब से एडजस्ट होकर ट्रेड होगा।

Mrs. Bectors Food ने अपने तिमाही नतीजों में बताया था कि वह 10 रुपये वाले एक शेयर को 2-2 रुपये के पांच शेयरों में स्प्लिट करेगी। इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 12 दिसंबर तय हुई है। यानी इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशक स्प्लिट का लाभ पाएंगे।

Bharat Rasayan ने भी शुक्रवार, 12 दिसंबर को अपनी रिकॉर्ड डेट तय की है। यह रिकॉर्ड डेट दो बदलावों के लिए लागू होगी- बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट। कंपनी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी (1:1 बोनस), और साथ ही 10 रुपये के एक शेयर को दो 5-5 रुपये के शेयरों में बांट देगी। स्टॉक इसी दिन दोनों कॉरपोरेट एक्शन्स को एडजस्ट करके ट्रेड करेगा।

Nureca ने शेयर बायबैक की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी 330 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयर वापस खरीदेगी। यह कीमत उस दिन के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 20% अधिक है। कंपनी का शेयर 2021 के पीक से अब 85% नीचे है। इस बायबैक की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 12 दिसंबर तय की गई है। यानी इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशक बायबैक में भाग ले सकेंगे।

VLS Finance ने हाल ही में 100 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की थी। इस बायबैक की रिकॉर्ड डेट भी शुक्रवार, 12 दिसंबर तय हुई है। कंपनी 380 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयर वापस खरीदेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com