
Stock in Focus: भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने नए 4680 भारत सेल पावर व्हीकल की बड़े पैमाने पर डिलीवरी शुरू कर दी। कंपनी का दावा है कि वह भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जो बैटरी सेल से लेकर बैटरी पैक और व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग तक पूरी वैल्यू चेन की मालिक है। इसका पहला प्रोडक्ट S1 Pro+ (5.2kWh) है, जो अधिक रेंज, बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
4680 भारत सेल तकनीक के साथ नई शुरुआत
ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि यह तकनीक स्कूटर को ज्यादा रेंज, बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, हाई परफॉर्मेंस और मजबूत सुरक्षा देती है। Ola Electric के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों में इस स्कूटर को लेकर उत्साह काफी ज्यादा है और डिलीवरी तेजी से पूरी की जा रही है।
तेज परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, S1 Pro+ (5.2kWh) को 13 kW की मोटर से पावर मिलता है, जो स्कूटर को 2.1 सेकंड में 0-40 kmph तक पहुंचा देता है। यह अपने सेगमेंट में तेज माना जाता है। स्कूटर IDC (DIY मोड) के साथ 320 km तक की रेंज देता है। राइडर चार मोड चुन सकते हैं- हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको।
सेफ्टी के मामले में भी स्कूटर अपने सेगमेंट में पहली बार डुअल ABS देता है। फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। डिजाइन को भी बेहतर बनाया गया है। डुअल-टोन सीट, सपोर्टिव फोम, बॉडी-कलर मिरर, नया डाई-कास्ट एल्यूमीनियम ग्रैब हैंडल, रिम डिकल्स। कंपनी 6 कलर वेरिएशन दे रही है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बड़ी गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को 1.50% की गिरावट के साथ 35.58 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 23.57% टूट चुका है। वहीं, 1 साल में यह 61.43% तक क्रैश हो गया है। इस साल यानी 2025 में अभी ओला का शेयर 58.73% तक गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 14.86 हजार करोड़ रुपये पर आ गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com