Nifty Outlook: 8 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से – nifty outlook for monday 8 december key levels to watch and what market experts expect next

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज की, क्योंकि RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके इसे 5.25% कर दिया। हालांकि हफ्ते के दौरान एक सत्र में 0.06% की मामूली गिरावट आई। इससे इंडेक्स ने अपने तीन सप्ताह की जीत के सिलसिले को थोड़ी देर के लिए तोड़ दिया। इसके बावजूद ओवरऑल सेंटीमेंट मजबूत रहा।

अब सोमवार 8 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

RBI की पॉलिसी का बाजार पर असर

शुक्रवार को बाजार ऊंचाई पर बंद हुआ। इसे ब्याज दरों में कटौती और लिक्विडिटी बढ़ाने वाले फैसलों ने सपोर्ट दिया। RBI ने 2025 में अब तक कुल 125 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। साथ ही, सिस्टम में स्थायी लिक्विडिटी डालने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड OMO परचेज और 5 अरब डॉलर का तीन साल का डॉलर-रुपी बाय-सेल स्वैप घोषित किया गया। इससे बाजार का भरोसा और बढ़ा।

बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स की बढ़त

निफ्टी 50 में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने तेजी की अगुआई की। Shriram Finance, SBI और Bajaj Finserv टॉप गेनर्स में शामिल रहे। दूसरी ओर Eternal, IndiGo और Trent में बिकवाली का दबाव दिखा और ये प्रमुख लूजर्स रहे। इससे इंडेक्स में सेक्टोरल स्तर पर फर्क साफ नजर आया।

सेक्टरों का मिला-जुला प्रदर्शन

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला जुला रुझान देखने को मिला। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और ऑटो में मजबूत खरीदारी दिखी। वहीं, मीडिया, FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा सेक्टर्स में गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट में भी यही ट्रेंड दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.5% की तेजी आई। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.57% नीचे बंद हुआ।

डिफेंस स्टॉक्स पर रहेगी नजर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्षिक बैठक से डिफेंस सेक्टर में हलचल बढ़ सकती है। किसी भी नई रक्षा साझेदारी या व्यापारिक समझौते का सीधा असर संबंधित स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। निवेशकों की नजर इस मीटिंग से निकलने वाले संकेतों पर रहेगी।

बाजार का रुझान मजबूत

RBI की दर कटौती, भारतीय बाजार में लगातार आ रहे घरेलू इनफ्लो और अमेरिकी फेड द्वारा भविष्य में रेट कट की बढ़ती उम्मीदों के कारण सेंटीमेंट फिलहाल मजबूत दिखाई दे रहा है। बाजार के जानकारों का मानना है कि निकट अवधि में यह सपोर्ट बना रह सकता है।

इस हफ्ते खुलेंगे पांच मेनबोर्ड IPO

इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में हलचल और बढ़ेगी क्योंकि पांच मेनबोर्ड IPO- ICICI Prudential Asset Management Co, Nephrocare Health Services, Park Medi World, Wakefit Innovations और Corona Remedies निवेशकों के लिए खुल रहे हैं। इससे बाजार में अतिरिक्त उत्साह देखने की संभावना है।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी ने दोबारा मजबूत रुख पकड़ लिया है और 5-day EMA (करीब 26,100) के ऊपर लौट आया है। उनके मुताबिक, इंडेक्स के लिए पहला रेजिस्टेंस 26,300 पर होगा और इसके बाद अगला स्तर 26,500 दिखाई देता है। नीचे की ओर 25,950–26,000 का दायरा फिलहाल सबसे अहम सपोर्ट बना हुआ है।

SBI Securities के सुदीप शाह मानते हैं कि 26,300–26,350 का जोन निफ्टी के लिए बड़ा रेजिस्टेंस रहेगा, जो पिछले स्विंग हाई के आसपास है। अगर इंडेक्स 26,350 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो इसके 26,500 और फिर 26,700 तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। गिरावट की स्थिति में 20-day EMA, यानी लगभग 26,000–25,950 का स्तर, इंडेक्स को सपोर्ट देगा।

Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को इन 19 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक, कम अवधि में निफ्टी का रुझान मजबूत बना रह सकता है और इसमें 26,300/26,440 तक जाने की गुंजाइश है। उनका कहना है कि 26,060-26,000 पर सपोर्ट मौजूद है। जब तक इंडेक्स 26,000 के ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बेहतर साबित हो सकती है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com