Year Ender 2025: 2 आतंकी हमलों से दहला देश, 41 लोगों ने गंवाई जान, पढ़ें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी

Terrorist Attacks 2025 Year Ender: साल 2025 में भारत में 2 बड़े आतंकी हमले हुए, जिन्होंने न केवल भारतीयों को रुलाया, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. पूरी दुनिया ने आतंकी हमलों की निंदा की और भारत ने दुश्मन देश पाकिस्तान से बदला भी लिया. एक आतंकी हमला अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुआ था, जिसका बदला पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया गया, वहीं दूसरा आतंकी हमला नवंबर 2025 में दिल्ली में हुआ था, जिसे दुनिया के सबसे बड़े और नेक प्रोफेशन डॉक्टरी से जुड़े लोगों ने अंजाम दिया था. आइए जानते हैं कि कब-क्या और कैसे हुआ था?

पहलगाम आतंकी हमला (अप्रैल 2025)

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले से 7 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. दोपहर एक से ढाई बजे के बीच घाटी में एन्जॉय कर रहे टूरिस्टों पर 5 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें 25 टूरिस्ट और एक घोड़ा संचालक शामिल था. आतंकियों ने लोगों को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया और नहीं पढ़ने पर गोली मार दी. आतंकी जंगल के रास्ते घाटी तक पहुंचे थे और मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनकर आए थे, वहीं जहां हमला किया गया, वहां न आर्मी सिक्योरिटी थी और न ही CCTV लगे थे.

—विज्ञापन—

कंधे पर कैमरे लगाकर शूट थे वीडियो

आतंकियों ने अपने कंधों पर जो कैमरे लगाए हुए थे, उनसे वीडियो बनाई और वायरल किए थे, तब दुनिया के आतंकियों के द्वारा किए गए नरसंहार की भयावहता देखी. आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली, लेकिन बाद में इनकार कर दिया. आतंकी हमले के अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के पटना जिले में एक रैली के दौरान पाकिस्तान को आतंकी हमले का साजिशकर्ता माना और साथ ही पाकिस्तान से बदला लेने का ऐलान किया. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को आतंकी हमले की जांच सौंपी गई.

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर

23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से बदला लेने का संकल्प लिया, जिसे 13 दिन बाद पूरा भी किया गया. सेना के तीनों अंगों ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com