
Stocks crashed: साल 2025 अपने आखिरी महीने में है। दिसंबर का पहला हफ्ता बीत चुका है और बाजार के प्रमुख इंडेक्स अब भी ऑल-टाइम हाई के पास टिके हुए हैं। लेकिन इस ऊंचाई के बावजूद कई स्टॉक्स ऐसे हैं जहां निवेशकों का पैसा बुरी तरह फंसा हुआ है।
इनमें से कई स्टॉक्स ने 2024 में धमाकेदार रिटर्न दिए थे। कई तो सालभर में 100% से ज्यादा चढ़े थे। लेकिन 2025 में ये हीरो अचानक फ्लॉप साबित हुए। आइए देखें ऐसे 5 स्टॉक्स, जो एक साल पहले स्टार परफॉर्मर थे और इस साल निवेशकों को भारी नुकसान दे रहे हैं।
इस साल Insolation Energy का शेयर 66% गिर चुका है। इसका भाव 372 से गिरकर 128 तक आ गया। लेकिन 2024 में स्टॉक 393% उछला था और साल की शुरुआत में 80 रुपये से भी नीचे था। पिछले साल दिसंबर में यह 400 के पार पहुंच गया था।
Transformers & Rectifiers (India)
इस साल यह स्टॉक अब तक 58% गिर चुका है। साल की शुरुआत में यह 570 के करीब था। अभी कीमत 240 से भी नीचे है। 2024 में स्टॉक ने जनवरी से दिसंबर तक 391% का शानदार उछाल दिया था।
Orchid Pharma का शेयर 2025 में अब तक आधे से ज्यादा टूट चुका है। स्टॉक 1,808 रुपये के स्तर से गिरकर 870 से नीचे आ गया है। यानी शेयर लगभग 52% टूट गया। 2024 में यही स्टॉक 153% चढ़ा था और साल की शुरुआत में करीब 725 रुपये के आसपास था।
कंस्ट्रक्शन कंपनी Ashoka Buildcon का शेयर भी 2025 में अब तक लगभग आधा हो चुका है। इसका भाव 311 से गिरकर 161 तक आ गया। कैलेंडर ईयर 2024 में स्टॉक 124% बढ़ा था। उस साल की शुरुआत में यह करीब 135 रुपये पर था।
Newgen Software Technologies
Newgen Software का भाव पिछले दो साल में नकारात्मक हो गया है। 2025 में स्टॉक 1,701 से गिरकर 880 के नीचे आ गया यानी करीब 48% की गिरावट। 2024 में स्टॉक 118% चढ़ा था और उस साल जनवरी की शुरुआत में यह करीब 800 रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com